हिन्दू समाज में एकता एवं जागृति बढने के कारण राम मंदिर, वक्फ कानून संशोधन अधिनियम जैसे हिन्दू हित के निर्णय हो रहे है । इसी प्रकार अब रामराज्य (हिन्दू राष्ट्र) के लक्ष्य को साकार करने के लिए हिन्दू समाज में जागृति एवं संगठन की आवश्यकता है । इसी उद्देश्य से रामनवमी के शुभ अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भव्य ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा में अनेक हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा अनेक राम भक्त सम्मिलित हुए। यात्रा कें अंत में सभी संत एवं हिंदू संगठनो द्वारा ‘विश्वकल्याण हेतु भारत में रामराज्य (हिंदू राष्ट्र) की स्थापना हो’, ऐसी प्रभु राम के चरणों में सामूहिक प्रार्थना कर रामराज्य के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया ।
शोभायात्रा का आरंभ धर्मध्वज पूजन कर शंखनाद से हुआ । यात्रा में सहभागी सभी निरंतर ‘ राम जय राम जय जय राम’ का नामजप कर रहे थे । यात्रा के समय ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय राम जय राम’, ‘पवनसुत हनुमान की जय’ ऐसी घोषणाओं से वातावरण गूंज उठा। समाज के अनेक श्रद्धालु उत्स्फूर्तता से यात्रा में सहभागी होकर रामजी की प्रतिमा पर पुष्पवृष्टि कर रहे थे । काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट क्रमांक 4 पर राम रचित शिव स्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया । यह शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ होकर नीचीबाग, चौक, बासफाटक, दशाश्वमेध चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क में जाकर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री कविन्द्र जायसवाल, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, कसाबा ऑर्गेनिक के प्रवक्ता अरविंद लाल, टाउनहॉल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत शर्मा, महिला व्यापार मंडल की प्रिया अग्रवाल, शीतलामाता मंदिर के महंत अभिषेक पांडे, विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी, ज्ञानवापी के संघर्षकर्ता सोहनलाल आर्य जी, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडे, जालान परिवार से निधि जालान, रंजीता सिंह ,संजय गुप्ता , रमेश गुप्ता गुड़िया केशरी , सत्यदीप , हृदय सुनील चौरसिया , प्रदीप जोशी, राधेश्याम लोहिया , शरद गुप्ता , आनंद पटेल, सुनील निगम, मनीष गुप्ता, अंबे सिंह ,सच्चे लाल अग्रहरि , विश्वनाथ दुबे, आरती शर्मा , जितेंद् ,अश्वनी गुप्ता एडवोकेट , अखिल भारतीय सनातन न्यास के डॉक्टर अजय जायसवाल, स्वर्णकार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, पहल फाउंडेशन के संस्थापक सुबोधचंद्र राय, पूर्व प्रधान जय प्रकाश सिंह, हिंदू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाल, राजन केशरी, सनातन संस्था की मती प्राची जुवेकर आदि लोग उपस्थित रहे।