थाना बड़ागाँव वस्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज मुठभेड़ के दौरान 02 लूटेरों को किया गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया, लुटेरो द्वारा 09.03.2025 को पश्चिमपुर अहरक में अमित ज्वेलर्स की दुकान से अवैध असलहा से जान से मारने की नियत से फायर कर दुकान में मौजूद पैसे व आभूषण लूट लेने की घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु०अ०स० 089/2025 धारा 109(1), 309(4), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर इस दुस्साहसिक लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। थाना बड़ागाँव पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम लगभग 400 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील होकर सम्भावित स्थानों पर तलाश कर रही थी।
आज मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम अहरक पश्चिमपुर स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर हुई लूट से सम्बन्धित दो बदमाश सफेद रंग के अपाची मोटरसाईकिल से नेहिया प्रेमनगर से होते हुए सातोमहुआ की तरफ आने वाले है जो पुणे से कल ही आये है तथा पुनः कोई वारदात करने के फिराक में है, मुखबिर कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अहरक तालाब के पास पहुंचकर सघन चेकिंग किया जाने लगा इसी दौरान मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति नेहिया प्रेमनगर की ओर से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे ड्रैगन लाईट के रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया,परन्तु मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्ति पीछे की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास में मोटरसाईकिल से गिर गये और उठकर खेत की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए रुकनेको बोला गया तो पीछे मुड़कर उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पर तमंचे से फायरिंग किया जाने लगा, जिसपर पुलिस टीम द्वारा बुलेट प्रुफ जैकेट से अपने को बचाते हुए उचित दूरी बना कर घेरा बन्दी कर आत्मरक्षार्थ न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए बदमाशों के जीवन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर किया गया । फायरिंग के पश्चात् पुलिस द्वारा पास जाकर देखा गया तो बदमाश घायल अवस्था में खेत में गिरे पड़े थे।
दोनों बदमाश क्रमशः वाराणसी व गाजीपुर के रहने वाले है। पहला 20 वर्षीय बदमाश गोलू उर्फ आशीष यादव पुत्र श्यामजी यादव, लठवा मधुरैना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व दूसरा 21 वर्षीय बदमाश विकास यादव पुत्र स्व० भोला यादव निवासी घोघवा रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है।
पहले बदमाश के पास से एक जिन्दा कारतूस के साथ 315 बोर देशी तमंचा व दूसरे बदमाश के पास से 3 खोखा कारतूस के साथ एक पिस्टल व तलाशी से दो मोबाइल, लूट के माल का सामान (सफ़ेद धातु से निर्मित कुल चार जोड़ी पायल , दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी बच्चों का कड़ा, एक चैन, एक पायल) बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 215.12 ग्राम एवं लूट के कुल 5500/- रूपये नगद तथा जनपद जौनपुर थाना लाईन बाजार क्षेत्र से चोरी की सफेद रंग की मोटरसाईकिल (अपाचे) बरामद किया गया ।