MENU

थाना लंका पुलिस द्वारा शादी के इरादे से नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार



 07/Apr/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 02.02.2025 को आवेदक अजय गौड़ द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घऱ से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके आधार थाना लंका में मुअ०स० 0037/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी इसी दौरान अभियुक्त रंजीत उर्फ कल्लू पुत्र स्व सत्यनारायण निवासी बी 33/22 रोहित नगर नरिया थाना को शीतला माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया I

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका के शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी संकटमोचन उ०नि अभिषेक कुमार सिंहका तहसीन अहमदशामिल रहेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8536


सबरंग