MENU

थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर आईफोन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार



 07/Apr/25

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 06.04.2025,दिन रविवार को मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क गेट के पास से थाना कोतवाली में पंजीकृत मु०अ०सं० 40/2025 धारा 303(2) BNS बढ़ोत्तरी धारा 317(2) BNS  से सम्बन्धित 30 वर्षीय अभियुक्त निहाल जायसवाल पुत्र स्व0 दिलीप जायसवाल निवासी ए 30/88 हनुमान फाटक पीली कोठी थाना आदमपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी का 1 अदद मोबाईल (व्हाईट रंग) आईफोन कम्पनी (कीमत 61 हजार रुपये) बरामद करने में सफलता मिली। तथा  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस मोबाइल को महामृत्युंजय मंदिर के पास से चुराया था जिसे बेचने के लिए जा रहा था , इसी दौरान पुलिस द्वारा मुझे मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध  थाना आदमपुर में मु०अ०सं०100/2022 धारा 380, 411, 457 भा०द०वि० व थाना चौक में मु०अ०सं०100/2022 धारा 379, 411 भा०द०वि० का अभियोग पहले से पंजीकृत है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली के उ०नि० दीपक कुमार, पीयूष कुमार व का० सत्यम शामिल रहेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7142


सबरंग