MENU

पीएम मोदी के काशी आगमन से पूर्व स्वच्छता के संकल्प में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं संग मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु खुद उठाया झाड़ू



 07/Apr/25

पूर्व स्वच्छ भारत मिशन अब बन गया है जन आंदोलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी काशी दौरे से पहले संपूर्ण नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्वयं किया।

मैदागिन स्थित भारतेन्दु पार्क (कंपनी गार्डन) से शुरू हुए इस अभियान के दौरान मंत्री डॉ. दयालु ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा को साफ किया, माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात झाड़ू उठाकर पार्क की साफ-सफाई में जुट गए। उन्होंने पार्क में फैले कूड़े-कचरे को अपने हाथों से उठाकर साफ किया और फिर आसपास की सड़कों पर भी सफाई अभियान चलाया।

इस मौके पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर देश को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प पीएम मोदी ने लिया और उसे धरातल पर उतारा। आज स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ सरकारी योजना नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान की बदौलत आज गांव, कस्बे, शहर और मोहल्ले के लोग गंदगी से परहेज करने लगे हैं। आम जनमानस में स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व जागरूकता आई है, यह बदलाव लोगों की सोच में आया है और यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का प्रतिफल है।

मंत्री डॉ. दयालु ने बताया कि भाजपा इन दिनों अपना स्थापना दिवस मना रही है और आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी आगमन भी हो रहा है। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्थापना दिवस को सेवा कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही काशी आगमन पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी भी की जा रही है।

स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे यह अभियान जन सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।

स्वच्छता अभियान में पार्षद गण संजय विशम्भरी, जितेंद्र कुशवाहा जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, संतोष सैनी, डॉ हरदत शुक्ला, पंकज चौबे, कुंवरकांत सिंह, जय विश्वकर्मा, सौरभ राय, राहुल

पाण्डेय,सर्वेश वर्मा, आकाश सेठ, रुद्रेश द्विवेदी, राजेश वर्मा आदि मुख्य रुप से शामिल थे

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4884


सबरंग