थाना लंका पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं गौ तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रयागराज की तरफ से एक डीसीएम ट्रक से कुछ लोग गोवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार लेकर जा रहे हैं तथा टोल से बचने के लिए लौटूबीर मार्ग से होकर हाइवे पर चढ़ेंगे I मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए थाना लंका पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक वाहन संख्या नं० UP65FT6811 को रोकने पर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर जब चेकिंग की गयी तो वाहन में 31 राशि गोवंश क्रूरतापूर्वक लदे पाये गए जिसमें एक राशि गोवंश (सांड)मृत पाया गया। वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर, वाहन चालक की तलाश जारी है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन व पुलिस उपायुक्त,काशी जोन, के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.04.2025 को लंका पुलिस द्वारा लौटूवीर पुलिया के आगे सर्विस लेन से एक अदद डीसीएम ट्रक जिसमें कुल 31 राशि गोवंश लदे हैं, बरामद किया गया। चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना उ०नि० विकाश पाण्डेय,सहित उ०नि० हरनारायण, उ०नि० रामअचल सिंह, हे०का० आशीष चौबे, हे०का० नीरज राय, हे०का० राजेश सिंह,का० चन्दन सिंह, का० राजेश कुमार, का० दीपक यादव,हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल दीपक कुमार मौर्य शामिल रहे I