MENU

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें : मनोज कुमार, मुख्य सचिव



 09/Apr/25

सभी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये जाएं, किसी स्तर पर कोई कमी नहीं होने पाये : प्रशांत कुमार, डीजीपी

वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गयी सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि सभास्थल पर उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के उचित प्रबंध, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सेफ हॉउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट व बैरिकेडिंग तथा किसी भी आपातकालीन हेतु उचित मेडिकल व्यवस्था इत्यादि के संदर्भ में की गयी व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों तथा सभास्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गयी।

बैठक में मुख्य सचिव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा। मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7318


सबरंग