MENU

श्री राम तारक आंध्र आश्रम के प्रांगण में 29 मार्च से चल रहे द्वादश दिवसीय श्री राम साम्राज्य पट्टाभिषेक महोत्सव का हुआ समापन



 10/Apr/25

मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्र आश्रम के प्रांगण में 29 मार्च से चल रहे द्वादश दिवसीय श्री राम साम्राज्य पट्टाभिषेक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से वाल्मीकि रामायण के श्लोक के साथ परायण जप होम के साथ चल रहा था  जिसका समापन आज प्रातः भगवान हनुमान जी को 1100 पान के पत्तो से सहस्त्रनाम पूजा किया गया तथा शाम 5 बजे भगवान राम चन्द्रजी के दरबार के साथ भगवान को सजे हुए पालकी में बिठा करएक शोभा यात्रा आंध्रा आश्रम से निकल कर मानसरोवर होते हुए भक्तों ने अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे सोमेश्वरघाट पर भगवान रामचंद्रजी को भव्य रूप से सजावट किए गए बजड़े पर भगवान को विराजमान करके वहां से 3 बजड़े पर भक्तों के द्वारा भजन करते हुए केदार घाट,अस्सी, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट,से वापस खेमेश्वर घाट,पहुंचा पूरे रास्ते में भक्तों के द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव, जैसे नारा लगाया जा रहा था I  भक्तों ने अपने हाथों में जय श्री राम के झंडे लेकर चल रहे थे वापसी में क्षमेश्वर घाट पर भगवान रामचंद्र जी को और गंगामता को षोडशोपचार से पूजा-अर्चना किया । इसके पश्चात फिर पलकी में भगवान रामचंद्र को आश्रम के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में पहुंचाया गया । रात में भगवान सीता रामचंद्र जी का शयन सेवा किया गया I
इस कार्यक्रम का संचालन आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी ने किया व देखरेख आश्रम के मैनेजर वी वी सीताराम ने किया I

इसमें मुख्य रूप से नारायणनंद भारती स्वामी, अउलिमिरी सोमायाजुलु, अन्नदनम चिदम्बर शास्त्री, सी वी बी सुब्रमण्यम, आशीष टंडन, राजू यादव, अनुपम भट्टाचार्य, गजानन जोशी, शिव शर्मा,श्रीमती वेमुरी उमा ,धरनिजा,आदि अनेक लोग भाग लिये  I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1502


सबरंग