MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश



 10/Apr/25

वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। विधायक सौरभ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।

हरहुआ निवासी संग्राम विश्वकर्मा ने शिकायत की कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों की गलत रिपोर्ट तैयार की गई है। इस पर विधायक ने वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लहरतारा निवासी पप्पू प्रसाद गुप्ता ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान मकान टूटने के बावजूद मुआवजा न मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर प्रार्थी को समुचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। सुदामपुर निवासी सोनम सोनकर ने बताया कि तकनीकी कारणों से उनका आयुष्मान भारत कार्ड पेंडिंग स्थिति में है, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक श्रीवास्तव ने इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO), वाराणसी को निर्देश दिया कि कार्ड की स्थिति तत्काल दुरुस्त कर लाभ सुनिश्चित कराया जाए। सुल्तानपुर, रामनगर क्षेत्र के नागरिकों ने हाइटेंशन विद्युत तारों की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। विधायक ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के प्रबंध निदेशक (MD) को निर्देश दिया कि सभी जर्जर तारों को अविलंब बदला जाए, जिससे जन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र और प्रवीण भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4073


सबरंग