भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी कैन्ट विधानसभा के सक्रिय सदस्यों के सम्मान में एक भव्य एवं गरिमामयी अभिनंदन समारोह का आयोजन निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर महमूरगंज में सम्पन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' उपस्थित रहे। उन्होंने "भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाया गया परिवर्तन" विषय पर अपना प्रेरक एवं विचारोत्तेजक संबोधन दिया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रहरि ने की, जिन्होंने "भाजपा का चुनावी एवं संगठनात्मक विस्तार" विषय पर अपने विचार साझा किए। वहीं, कार्यक्रम के संयोजक एवं कैन्ट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा" विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में भाजपा कैन्ट विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी सक्रियता एवं संगठन के प्रति समर्पण का परिचय दिया। समारोह की शोभा बढ़ाने वालों में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महापौर अशोक तिवारी, वीणा पाण्डेय, क्षेत्रीय मंत्री अशोक चौरसिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अशोक पटेल, राहुल सिंह, अभिषेक मिश्रा, लालचंद्र कुशवाहा, निर्मला पटेल, नम्रता चौरसिया, गीता शास्त्री, आशा गुप्ता, मधुप सिंह एवं किशन कन्नौजिया, डॉ अनुपम गुप्ता, रवि जायसवाल, शैलेंद्र पांडेय मधुकर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण रामगोपाल वर्मा, श्यामआसरे मौर्य, राजेश यादव चल्लू, चंद्रनाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, अमित सिंह चिंटू, मदन मोहन तिवारी, विवेक कुशवाहा, शरद पांडेय मुन्ना, राजीव सिंह पटेल, विनीत सिंह, सीमा वर्मा, पुन्नू लाल बिंद, रविंद्र सिंह, सिंधु सोनकर, प्रवीण सिंह, अजय बिन्द, अरविंद पटेल बब्बल, लल्लन सोनकर, मनोज यादव, अशोक सेठ, शैलजा श्रीवास्तव, राजकुमार दास एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्षों में राजेश कुशवाहा, प्रीति सिंह, मुकेश गुप्ता, सोमनाथ यादव, अनुराग शर्मा एवं जितेंद्र पटेल की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और भी सशक्त एवं प्रेरणादायक बना दिया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की निष्ठा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के निरंतर विकास को रेखांकित किया, साथ ही सभी ने आगामी चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने हेतु एकजुटता और समर्पण के संकल्प को दोहराया
कार्यक्रम का समापन भारत की प्रगति एवं संगठन की मजबूती के लिए किए गए सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसने सभी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार किया । समारोह में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उन सक्रिय सदस्यों का, जिन्होंने बड़ी मात्रा में प्राथमिक सदस्य बनाए थे, उपहार देकर सम्मानित किया। डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विद्यासागर राय, विनीत सिंह, इंद्रभूषण सिंह, शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर, अभिषेक मिश्रा, मदन मोहन तिवारी, शरद पाण्डेय मुन्ना, अशोक पटेल, विजय द्विवेदी, अमित सिंह चिंटू, रामगोपाल वर्मा, विवेक कुशवाहा, चंद्रनाथ मुखर्जी, सीमा वर्मा, लल्लन सोनकर, राजेश यादव, राजीव कुमार सिंह, अनुपम गुप्ता, अमृता श्रीवास्तव, बेबी कुमारी, पुन्नूलाल बिन्द, उदयभान निषाद मुन्ना, सृजन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश गुप्ता चंदू मोदी व कुशाग्र श्रीवास्तव इस श्रेणी में सम्मानित हुए।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 10000 से अधिक सदस्य बनाए थे, लेकिन स्वयं आयोजक होने के नाते इस सूची में अपना नाम नहीं डाला। इस पर मंचासीन अतिथियों ने विधायक सौरभ को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया और साथ ही सौरभ ने सभी सक्रिय सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।