वाराणसी, 09 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित वाराणसी आगमन के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को कैन्ट मंडल के कार्यकर्ताओं संग तुलसीपुर वार्ड स्थित शिवाजी नगर उद्यान संख्या-2 में स्वच्छता अभियान चलाया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं कार्यकर्ताओं ने घंटो झाड़ू, फरसे और बेलचा का प्रयोग कर उद्यान को कूड़े से मुक्त करा दिया। विधायक ने कॉलोनीवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
स्वच्छता अभियान के पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर कॉलोनी में घर-घर जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों से संबंधित पत्रक वितरित किया तथा नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं। उन्होंने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी जनसेवा को सर्वोपरि मानती है। हमारे कार्यकर्ता केवल चुनावी समय में ही नहीं, बल्कि वर्ष भर जनता के बीच रहकर सेवा कार्यों में संलग्न रहते हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।"
कार्यक्रम में भाजपा कैन्ट मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि पुन्नू लाल बिंद, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, राजू खरवार, हरिओम जायसवाल, वैभव मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, चंद्रेश पाण्डेय, दीपक कसेरा, राकेश सोनकर, सतीश सिंह, माखन लाल भारती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।