MENU

उ. प्र. पेंशनर्स कल्याण संस्था का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, लम्बे अरसे से लम्बित चली आ रही माँगो पर हुई चर्चा



 10/Apr/25

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा वाराणसी का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त समागार पर सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार तिवारी महापौर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में आत्म प्रकाश धर द्विवेदी संयुक्त निदेशक पेंशन मण्डल, वाराणसी व गोविन्द सिंह मुख्य कोषाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों के रूप में संस्था के प्रांन्तीय पदाधिकारी इं. शमसुल आरेफिन-संरक्षक, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष, ओंकर नाथ तिवारी-महामंत्री, संतोष मेहरोत्रा-कोषाध्यक्ष, प्रां. उपाध्यक्ष-सर्वश्री गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, इं० डी.एन.पी. विश्वकर्मा व इं० देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, मण्डल संयोजक-जानकी शरण शुक्ल (लखनऊ), राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी (विन्ध्याचल), हीरालाल (वाराणसी), जनपदीय पदाधिकारियों में जनपद शाहजहांपुर के अध्यक्ष अनिल दीक्षित, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति मण्डल वाराणसी के सर्वश्री एन.पी.सिंह, रामानन्द दीक्षित, रामा यादव, दीनानाथ शर्मा, क्षमानाथ दूबे, पूर्व संयोजक इं. यू.पी. सिंह, पूर्व जोनल अध्यक्ष इं. ए. के. सिंह, पी.पी.एस. रिटायर्ड आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सर्वजीत शाही, रिटायर्ड डी.एस.पी. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डलीय अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव, जिलामंत्री श्यामराज यादव, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के मण्डल अध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिलाध्यक्ष मनीष चौबे, जिलामंत्री रवीन्द्र कुमार, कर्मचारी / पेंशनर्स नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, महिमादत्त द्विवेदी, इं० ओ. एन. उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही संस्था की शाखा-वाराणसी के पदाधिकारीगण व आजीवन सदस्य बहुत अच्छी संख्या में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ अधिवेशन का वाह्य सत्र का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्रम्, स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम्, स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

बैठक में वक्ताओं द्वारा लम्बे अर्से से लम्बित चली आ रही मांगे जैसे- 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, राशिकरण की कटौती अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष किये जाने, कोरोना काल में रोके गये मँहगाई राहत की तीनों किश्तों के एरियर के भुगतान, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलने वाली छूट की बहाली आदि-आदि को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया गया। स्थानीय स्तर पर पेंशनर कक्ष भवन के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने व चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के दावे का समय से भुगतान कराने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया गया। अन्त में सभाध्यक्ष द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वाह्य सत्र के समापन की घोषणा की गई। मध्याहन भोजनावकाश के पश्चात् आंतरिक सत्र प्रारम्भ हुआ, जिसमें संस्था के अच्छे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। तदोपरान्त वर्तमान प्रबंधकारिणी को भंग करते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा चुनाव अधिकारी इं० शमसुल आरेफिन को चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु अधिकृत किया गया। चुनाव अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 04 पदों अध्यक्ष एक पद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-एक पद, जिलामंत्री-एक पद व कोषाध्यक्ष के एक पद पर चुनाव होना है, जिसके सापेक्ष इं. एस० डी० मिश्र (सत्यदेव मिश्र) ने अध्यक्ष पद हेतु, डा० परमहंस मिश्र-वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु, अवध नारायण पाण्डेय-जिलामंत्री पद हेतु व इं० हीरालाल प्रसाद-कोषाध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा किसी पद पर नामांकन पत्र दाखिल नही किया है। प्राप्त उक्त चारो नामांकन पत्र जांचोपरान्त वैध पाये गये हैं।

चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद पर इं० एस०डी०मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा० परमहंस मिश्र, जिलामंत्री के पद पर अवध नारायण पाण्डेय व कोषाध्यक्ष के पद पर इं० हीरालाल प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। तदोपरान्त विजयी पदाधिकारियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अधिवेशन / चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने हेतु सभी का आभार प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा प्रकट किया गया। बैठक को इं० शमसुल आरेफिन संरक्षक, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष, ओंकार नाथ तिवारी-महामंत्री, इं० आर.पी.मिश्र, इं० राजनाथ सिंह,इं० डी.एन.पी.विश्वकर्मा, देवेन्द्रलाल श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, श्यामराज यादव, हीरालाल, डा० सुधाकर मिश्र, अमरदेव, आदि ने सम्बोधित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2469


सबरंग