MENU

श्रीसंकटमोचन हनुमान जी का जयन्ती महोत्सव एवं सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन-सभा : महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र



 10/Apr/25

श्री संकटमोचन हनुमान जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा, काशी का 102 वाँ अधिवेशन एवं श्रीरामायण सम्मेलन, श्रीमानस व्यास सम्मेलन वड़े समारोह के साथ होगा।

जे येहि कथहिं सनेह समेता। कहिहहिं सुनहहिं समुझि सचेता। होइहहिं रामचरन अनुरागी। कलिमल रहित सुमंगल भागी ।।

यह सूचित करते अपार हर्ष हो रहा है कि भक्ताग्रगण्य श्रीसंकटमोचन हनुमान जी का जयन्ती महोत्सव एवं सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन-सभा, काशी का वार्षिक अधिवेशन निम्नांकित कार्यक्रमों के अनुसार मि० चैत्र सुदी पूर्णिमा शनिवार संवत् 2082  वि० दिनांक 12 अप्रैल 2025 से मि० वैशाख कृ०3 मंगलवार दिनांक 15 अप्रैल 2025 ई० तक श्रीसंकटमोचन मंदिर में बड़े समारोह के साथ मनाया जायेगा। उक्त उत्सव में काशी तथा बाहर की अनेक सुप्रसिद्ध रामायण मंडलियों एवं मानसवक्ताओं का अपूर्व जमघट होगा। अधिवेशन में सभापति का आसन अखिल ब्रह्माण्डनायक श्रीसीतारामजी महाराज सुशोभित करेगें। अतएव समस्त मानसप्रेमियों से आग्रह है कि उत्सव के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर पुण्य तथा यश के भागी बनें।

1. मि० चैत्र शु० पूर्णिमा शनिवार, सं० 2082 दिनांक 12.4.2025

प्रातः 6 से 7 बजे तक श्री हनुमान जी की पूजन-आरती एवं झाँकी।

प्रातः 7 से श्री रामायण जी की पूजन-आरती, श्रीमानसजी का एकाह पाठ।

सायंकाल श्रीरामकृष्ण मिशन के प्रेमियों का भजन एवं रामायण मंडलियों का अखंड गान रात्रि पर्यन्त।

2. मि० वैशाख कृ०1 रविवार दिनांक 13.4.2025 से मि० वैशाख कृ०3 मंगलवार दिनांक 15.4.2025 तक सायंकाल 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक केवल श्रीरामचरितमानस पर प्रवचन होगा।

भवदीय,

महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र सभापति, सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा, काशी

नोट: 1. भजन-स्थान पर धूम्रपान निषेध है।

2. रामायण मण्डलियों से प्रार्थना है कि वे ढोलक, झाँझ, हारमोनियम साथ लाने की कृपा करें।

 

3. आमंत्रित व्यास महानुभाव ही सभा में प्रवचन कर सकेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9077


सबरंग