आज डैलिम्स सनबीम ग्रुप आफ स्कूल, रोहनिया में डैजलर्स सेरेमनी' का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं उपलब्धियों और रचनात्मक क्षमताओं को सम्मानित करना था। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक और सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य एवं डीन ऑफ एकेडमिक शुभो दीप डे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन तथा विद्यालय के संस्थापक द्वय के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। तत्पश्चात छात्रों के द्वारा स्वागत गीत एवं आर्केस्ट्रा की मनोहारी प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम है। सर्वप्रथम विद्यालय के डेजलर्स को वर्ष भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार के रूप में धनराशि की चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में छात्रों को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" और 'प्राइमा डैजलर्स' जैसे विशेष सम्मान से भी नवाजा गया। डीन ऑफ एकेडमिक ने अपने अभिभाषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सराहना हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं गायन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर भारी मात्रा में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था, जो छात्रों के कार्यक्रम तथा उनकी उपलब्धियों को देखकर भाव विभोर हो गए। तत्पश्चात विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने अपने अभिभाषण में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाइयां दीं एवं उन्हें जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में रामकटोरा शाखा के प्रधानाचार्य दीपेंद्र वर्मा ने वर्ष भर में छात्रों के शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाइयां दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सिगरा शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी उपस्थितजनों ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अधिकारी गण शिक्षक एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।