पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन व थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.04.2025 को लंका पुलिस द्वारा ग्राम गुआस थाना अलीनगर चन्दौली से एक 42 वर्षीय अभियुक्त मनीष कुमार तिवारी पुत्र बेचन तिवारी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पीड़िता द्वारा दिनांक 01.04.2025 को लिखित शिकायत के आधार पर वाराणसी के थाना लंका में मु०अ०सं० 0109/2025, धारा 376/326ए/354क/354ग/498ए/323/ 504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तलाश के क्रम में नामजद अभियुक्त मनीष कुमार तिवारी को उसके निवास स्थान ग्राम गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपने जुर्म से इन्कार करते हुए व पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोपों को असत्य व निराधार बताते हुए अपना बयान अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में देने की बात कही।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक अपराध शिवधारी, चौकी प्रभारी नगवा उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र,कांस्टेबल अमित शुक्ला,सूरज सिंह,पवन कुमार यादव व कृष्ण कान्त पाण्डेय शामिल रहें।