MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने “वार्ड चलो अभियान” के अंतर्गत तुलसीपुर वार्ड में किया दिनभर प्रवास



 14/Apr/25

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित “वार्ड चलो अभियान” के तहत वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सोमवार को तुलसीपुर वार्ड में दिनभर प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान, घर-घर जनसंपर्क, जन चौपाल, योजनाओं की समीक्षा और संगठनात्मक बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनभागीदारी को सशक्त किया।

अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत प्रवास की शुरुआत पचपेड़वा बस्ती, तुलसीपुर स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल से हुई, जहाँ विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। प्रतिमा की सफाई के उपरांत दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने जीवनभर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया और षड्यंत्रपूर्वक उन्हें चुनाव हरवाया। जबकि भाजपा समर्थित सरकार ने 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित कर उनके योगदान को राष्ट्रीय मान्यता दी।” कार्यक्रम स्थल “बाबा साहेब अमर रहें” और “भारत माता की जय” जैसे नारों से गूंज उठा।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने तुलसीपुर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की तथा नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं व संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज सेवा को धर्म मानकर जनसेवा में संलग्न है।”

विधायक सौरभ ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की ज़मीनी हकीकत को जाना। उन्होंने संतुष्ट लाभार्थियों की प्रतिक्रिया को सरकार की पारदर्शिता और सफलता का प्रतीक बताया।

भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया व कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जिनके समर्पण से संगठन सतत रूप से मजबूत हो रहा है।

तुलसीपुर वार्ड में आयोजित जन चौपाल में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधिकतर मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए और कहा, “जनसंवाद और पारदर्शी प्रशासन ही सुशासन की पहचान है, और भाजपा इसी मूल मंत्र पर काम कर रही है।”

प्रवास के अंतिम चरण में तुलसीपुर वार्ड की 15 बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक हुई जहाँ आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई गई और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर मंत्री मधुप सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्षगण भरत जायसवाल एवं अभिषेक वर्मा 'गोपाल', पार्षद प्रतिनिधि पुन्नू लाल बिंद, राजकुमार खरवार, अचल श्रीवास्तव, सुधीर जायसवाल, वेद प्रकाश मिश्रा, गौरव पाण्डेय, मनीष मौर्य, राहुल जायसवाल, कुलदीप गौड़, वैभव मिश्रा, चंद्रेश पाण्डेय, दिलीप तिवारी, राकेश सोनकर, मनोज भारती, सतीश सिंह, आकाश वर्मा, माखन लाल भारती, ओम प्रकाश यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8330


सबरंग