सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में राष्ट्रव्यापी अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण अग्निशमन दल के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छात्र – छात्राओं को आग से बचाव के तरीके बताए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए सहायक प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस सप्ताह का उद्देश्य आग से बचाव की सही तकनीक बताना व लोगों को जागरुक व सतर्क करना है। उन्होनें कहा कि आग लगने पर कभी भी घबराना नही चाहिए और तुरंत हेल्पलाइन 101 पर कॉल कर मदद मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही अधिकारियों ने बच्चों को अग्निशमन यंत्र की कार्यविधि भी विस्तार से समझाया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने आग से सुरक्षा हेतु शपथ ली कि वे सावधानी बरतेंगे, नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
इस दौरान बच्चों ने जिज्ञासा के साथ अपने सवाल पूछे जिसके अग्निशमन दल के अधिकारियों ने उत्तर देकर शंकाओ को दूर किया। अग्निशमन दल में संजय कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, कमल कुमार, अभिनव नारायण सिंह, योगेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।