MENU

सनबीम इंटरनेशनल वरुणा में ‘रेडी फॉर द वर्ल्‍ड : कैम्ब्रिज़ एण्ड बियॉण्ड का हुआ भव्य आयोजन



 17/Apr/25

साउथ एशिया के कैम्ब्रिज़ इण्टरनेशनल एजुकेशन, साउथ एशिया के प्रमुख डॉ. आकाश रावत के उद्बोधन से 50 शिक्षकों का हुआ उत्साहवर्द्धन

वाराणसी। सनबीम स्कूल वरुणा के निनाद में सनबीम इण्टरनेशनल, वरुणा के कार्यशाला ‘‘रेडी फॉर द वर्ल्डः कैम्ब्रिज़ एण्ड बियॉण्ड’’ का शुभारम्भ कैम्ब्रिज़ इण्टरनेशनल एजुकेशन, साउथ एशिया के प्रमुख डॉ. आकाश रावत, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एण्ड असेसमेन्ट के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक इन्दरपाल सिंह, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा एवं सनबीम इण्टरनेशनल, वरुणा की प्रमुख श्रीमती करिश्मा शाह खन्ना की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन के द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुस्तक देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर स्कूल, वाराणसी एवं मऊ तथा सनबीम स्कूल के लगभग 50 शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आकाश रावत 2004 से विश्व के लगभग सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में बिल्डिंग प्रोग्रामर एवं उत्कृष्ट शिक्षक की भूमिका निभा चुके हैं। सन् 2018 में उन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रमों का संयोजन किया एवं प्रधानाचार्य, अकादमिक निदेशक तथा पाठ्यक्रम सलाहकार की भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य शीर्षक माता-पिता को कैम्ब्रिज पथों के बारे में जानकारी देना, कैम्ब्रिज आई.जी.सी.एस.सी., आई.जी.सी.एस.सी. के पश्चात सेतु पाठ्यक्रम एवं विद्यालयों में प्रवेश एवं आजीविकापर अपने विचार व्यक्त किया एवं कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक के द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया। अन्त में निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात साउथ एशिया के कैम्ब्रिज़ इण्टरनेशनल एजुकेशन, साउथ एशिया के प्रमुख डॉ. आकाश रावत ने कहा कि सनबीम इण्टरनेशनल, वरुणा को एक प्रेरणादायक सत्र की मेजबानी करने पर गर्व है, जो हमारे छात्र-छात्राओं के लिए एक नये क्षितिज स्थापित करने का वादा करता है।कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एण्ड असेसमेन्ट के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक इन्दरपाल सिंह ने सभी उपस्थित विद्वतजनों से कैम्ब्रिज से जुड़ने तथा अपने विचारों एवं अवसरों के माध्यम से मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के समापन-अवसर पर सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा सभी विद्यालयों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3465


सबरंग