वंदे भारत से 200+ वंचित बच्चे पहुँचे वाराणसी
वाराणसी। राउंड टेबल इंडिया, एरिया 8 ने एक विशेष सामुदायिक सेवा कार्यक्रम "राइड ऑफ फैंटेसी" का आयोजन किया, जिसके तहत 200 से अधिक वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी लाया गया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें बच्चों को वाराणसी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक स्थलों की सैर कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सर्ववेद मंदिर, भारत माता मंदिर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) सहित कई अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। ये बच्चे लखनऊ, पटना, बरेली, कानपुर, मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद जैसे शहरों से आए हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली टेबल्स हैं LMRT 255, PPRT 247, KRT 16, KHRT 125, MRT 336, ART 192, BERT 364, जबकि मेज़बान टेबल्स के रूप में VRT 196, VRRT 218 और VERT 278 ने वाराणसी में आयोजन की जिम्मेदारी संभाली है।
वाराणसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एरिया चेयरमैन रोहन मधोक ने उपस्थित होकर कहा, यह एक अत्यंत सराहनीय पहल है और राउंड टेबल इंडिया हमेशा से ऐसे समाजसेवी कार्यों में अग्रणी रहा है। इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ही हमारे प्रयासों का सबसे बड़ा पुरस्कार है। इस अवसर पर नेशनल कन्वीनर्स Tr. तुषार अग्रवाल, Tr. अभिनव गोयल और Tr. सरबजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
यह जानकारी हमें टेबल चेयरमैन Tr. प्रतीक जैन, Tr. अनुज पोद्दार, Tr. आकाश कंडोई और Tr. अमित मोदी द्वारा प्रदान की गई।
राउंड टेबल इंडिया का यह प्रयास एक बार फिर यह दर्शाता है कि कैसे संगठन सामाजिक बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है और देश के भविष्य हमारे बच्चों को प्रेरणा, शिक्षा और अनुभवों से जोड़ने का कार्य कर रहा है।