देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण और विस्तृत अध्ययन हेतु इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च बेंगलुरु द्वारा एक अहम पहल के अंतर्गत हॉस्पिटल आधारित कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान में की गई है। नेशनल कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, स्ट्रोक और अन्य गैर-संक्रामक रोगों पर विस्तृत और सटीक डाटा एकत्र करना है।
हॉस्पिटल बेस्ड कैंसर रेजिस्ट्री प्रोग्राम के अंतर्गत एपेक्स हॉस्पिटल अपने विभिन्न विभागों और इकाइयों में आने वाले कैंसर रोगियों से संबंधित जनसांख्यिकी, नैदानिक विवरण, उपचार और परिणाम की मुख्य जानकारी का संकलन कर उनकी प्रोफ़ाइल और रोग के प्रकारों की पहचान का पूर्ण डाटा भारत के विभिन्न पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रदान करेगा। एपेक्स की निदेशिका एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल ने स्पष्ट किया कि इस प्रयास से न केवल कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि इसके इलाज और रोगियों के दीर्घकालिक परिणामों की समझ को भी बेहतर बनाया जा सकेगा। एपेक्स के चेयरमैन ने इस उपलब्धि पर कैंसर संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि आईसीएमआर की यह पहल देश में कैंसर अनुसंधान और स्वास्थ्य नीति निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है