MENU

क्रेडाई नैशनल की टीम में क्रेडाई पूर्वांचल के तीन सदस्य हुए नामित



 22/Apr/25

देश की अग्रणी रियल एस्टेट संस्था क्रेडाई (CREDAI) ने 2025-2027 के कार्यकाल के लिए अपने नए पदाधिकारियों का चयन कर लिया है। यह कार्यक्रम क्रेडाई: द बिग शिफ्ट चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनीके रूप में गुजरात के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर, गांधीनगर में आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह की शोभा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दी। उनके सान्निध्य में क्रेडाई ने नए नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपी, जो आने वाले वर्षों में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। देश की अग्रणी रियल एस्टेट संस्था क्रेडाई (CREDAI) ने अपने 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह के अवसर पर नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र में कौशल विकास, क्षमता निर्माण और श्रमिकों के प्रमाणन को सुदृढ़ बनाना है। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री शेखर जी पटेल को क्रेडाई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया, जो वर्ष 2025-27 तक अपना कार्यकाल निभाएंगे।

इस अवसर पर क्रेडाई पूर्वांचल के लिए गर्व का क्षण रहा, जब क्रेडाई राष्ट्रीय टीम में पूर्वांचल के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें क्रेडाई पूर्वांचल के चेयरमैन आकाश दीप, क्रेडाई एक्सपैंशन एंड स्ट्रेंथेनिंग टीम चुने गये। आकाश दीप, जो कि क्रेडाई पूर्वांचल के चेयरमैन हैं, को अब राष्ट्रीय स्तर पर क्रेडाई एक्सपैंशन एंड स्ट्रेंथेनिंग टीम में शामिल किया गया है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य है: देशभर में क्रेडाई की उपस्थिति को विस्तार देना, विशेषकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में। नई शाखाओं का गठन और स्थानीय बिल्डरों को जोड़ना, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर की एक मजबूत, संगठित आवाज बने। नीतिगत संवाद को मजबूती देना ताकि राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर रियल एस्टेट से जुड़े मुद्दों का प्रभावी समाधान हो सके। क्रेडाई की कार्यशैली, नियम और मूल्यों को नवगठित यूनिट्स में लागू करवाना।

क्रेडाई पूर्वांचल के उपाध्यक्ष संतोष राणा को चुना गया। जिन्हें Skilling Committee में नामित किया गया हैI  क्रेडाई की Skilling Committee का उद्देश्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को कुशल बनाना, उन्हें प्रमाणित करना और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस समिति के प्रमुख कार्य हैं: श्रमिकों के लिए इंडस्ट्री-एलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करना। Recognition of Prior Learning (RPL) के माध्यम से पहले से कुशल श्रमिकों को प्रमाणित करना। ग्रीन बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, सुरक्षा मानकों, और आधुनिक निर्माण तकनीकों पर प्रशिक्षण देना। रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और उन्हें सही जगह पर प्लेसमेंट में सहायता करना। संतोष राणा इस समिति में अपनी भूमिका के तहत विशेष रूप से पूर्वांचल क्षेत्र के श्रमिकों को प्रशिक्षण, रोजगार और प्रमाणन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

प्रशांत केजरीवाल को क्रेडाई पूर्वांचल का महासचिव नियुक्‍त किया गया है, अब राष्ट्रीय स्तर पर क्रेडाई यूथ विंग के नॉर्थ ज़ोन के सेक्रेटरी के रूप में नामित किया गया है। इस नई जिम्मेदारी के अंतर्गत उनका प्रमुख उद्देश्य उत्तर भारत के विभिन्न क्रेडाई चैप्टर्स में यूथ विंग का गठन एवं सशक्तिकरण करना होगा। वे युवा डेवलपर्स को नई तकनीकों और आधुनिक निर्माण विधियों से अवगत कराने का कार्य करेंगे। इससे युवा बिल्डरों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण परियोजनाएं पूरी करने में सहायता मिलेगी। उनका यह योगदान उत्तर भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में नवाचार और दक्षता को एक नई दिशा देगा। क्रेडाई पूर्वांचल की यह राष्ट्रीय पहचान इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्रीय नेतृत्व अब देशभर में अपनी सशक्त भूमिका निभा रहा है। यह नियुक्तियाँ न केवल पूर्वांचल के लिए गौरव की बात हैं, बल्कि भविष्य में रियल एस्टेट सेक्टर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी हैं।

कार्यक्रम में शेखर जी पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्रेडाई, अभिनव पांडेय कोषाध्यक्ष, क्रेडाई वाराणसी, संतोष राणा उपाध्यक्ष, क्रेडाई पूर्वांचल इत्‍यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8543


सबरंग