MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या इंटर कॉलेज में ₹20.49 लाख की लागत से पूर्ण विकास परियोजना का किया लोकार्पण



 23/Apr/25

वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या इंटर कॉलेज में ₹20.49 लाख की लागत से निर्मित एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस परियोजना का उद्देश्य छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक एवं संरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उक्त परियोजना के अंतर्गत विज्ञान कक्ष एवं चहारदीवारी का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। विधायक ने स्थानीय पार्षद रामगोपाल वर्मा द्वारा नारियल फोड़कर पूजन सम्पन्न कराया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलापट्ट का अनावरण कर विकास कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रबंध समिति के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अमित राय ने कुशलता से किया। विधायक सौरभ ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें, बालिकाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छी सुविधाऐं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह परियोजना किसी लक्ष्य की पूर्ति में एक कदम है।"

कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से पार्षद विजय द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रवींद्र नाथ बनर्जी, उपाध्यक्ष प्रो. चंदना हालदार, सचिव/प्रबंधक अशोक कान्ति चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार दास, मनीष मौर्य, अमिताभ भट्टाचार्य, ई. महेंद्र केशरी बनर्जी, प्रो. सुव्रत महाभार्य, डा. अर्पिती चटर्जी, उज्ज्वल कुमार वनानी, अभिजीत चौधरी, आशीष कुमार दत्तगुप्ता, विशिष्ट अतिथि अमित खत्री, प्रधानाचार्या रेनू सिंह (बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या विद्यालय), प्रधानाध्यापिका रेखा पटेल (बिपिन बिहारी चक्रवर्ती शिशु विद्यालय), प्रो. हीरक कान्ति चक्रवर्ती, विजय कृष्ण गुप्ता, विनोद यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2924


सबरंग