MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश



 23/Apr/25

वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित व न्यायोचित समाधान हेतु निर्देश दिए। जनसुनवाई का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी शिकायतें विधायक सौरभ श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत कीं।

सरायगोवर्धन, चेतगंज निवासी गोपाल पेशवानी ने किरायेदार से उत्पन्न विवाद के समाधान का आग्रह किया, जिस पर विधायक ने ADM (सिटी) को मामले की जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सरैया, कटेहर निवासी जितेंद्र पटेल ने चकबंदी के दौरान उनके घर के निकास मार्ग को किसी अन्य के नाम दर्ज कर दिए जाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने SDM (सदर) को वस्तुस्थिति की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा। कश्मीरीगंज के निवासियों ने क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने जलकल विभाग के जीएम को शीघ्र स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तपोवन, रामनगर निवासी अनिल वाल्मीकि ने दर्ज FIR में उचित कार्रवाई न होने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने DCP काशी जोन को निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनसुनवाई के दौरान विधायक श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, ऋतिक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5114


सबरंग