MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से विकास परियोजना का किया शिलान्यास



 23/Apr/25

जनसेवा को समर्पित प्रयासों की कड़ी में कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और शिवाला पार्षद राजेश यादव ने बुधवार को शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत रत्नाकर पार्क के पीछे लेन संख्या-2 से रविन्द्रपुरी लेन संख्या-8 तक आर.सी.सी. पाइपलाइन तथा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्रवासियों को जल निकासी और आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। विधायक ने स्थानीय वरिष्ठ नागरिक अजित बजाज और सचिन रतेरिया से पूजन करवाया। पार्षद राजेश यादव 'चल्लू' ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास कार्य को विधिवत सम्पन्न किया।

इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने कहा, “जनभागीदारी ही विकास की वास्तविक शक्ति है। हमारी सरकार हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प है। विधायक ने पार्षद राजेश यादव चल्लू की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। यही कारण है कि शिवाला वार्ड की जनता लगातार आठ बार से उनके परिवार से ही अपना प्रतिनिधि चुन रही है।”

शिलान्यास समारोह में शरद यादव, राहुल खनेजा, अमित मंधान, अभिकांत सिंह, विनय एवं किरण पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्थानीय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5269


सबरंग