माहेश्वरी महिला संगठन वाराणसी के तत्वाधान में आज सायं दुर्गाकुंड रोड स्थित त्रिदेव मंदिर में समाज के सभी संस्थाओं के सहयोग से भगवान की साज-सज्जा, भजन के साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष कविता मारू, मंत्री कुमुद चांडक, कोषाध्यक्ष तनु चांडक ने संयुक्त रूप से खाटू श्याम बाबा, सालासर हनुमान एवं रानी सती दादी की आरती उतार कर शुरुआत की।
सभी सदस्य केसरिया व पीले परिधान में थी साथ ही सभी सदस्यों ने संगीत के माध्यम से सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ व भजन किया जिसके मधुर सुर ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खुशबू चांडक और राधिका मूंदड़ा द्वारा सुप्रसिद्ध भजन "सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया" "झुंझुनूं की सेठानी म्हाने याद करे" व "राम जी चले ना हनुमान के बिना" जैसे भजनों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरांत छोटे बच्चों द्वारा राधा - कृष्ण के वेशभूषा में सुश्री भाविका राठी, शुभ सोमानी, सनवी राठी, सत्य मारू, विवान चांडक, द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को विभिन्न स्वरूपों में दर्शाया गया। समाज के प्रचारमंत्री गौरव राठी ने बताया कि संगठन इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने नए सत्र 2025 को आरंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का संचालन एव प्रसाद वितरण संगठनमंत्री सुनीता राठी एवं मीनाक्षी भूतड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती निर्मला झवर ,भारती करवा, उषा मंत्री, मंजू राठी, पारु झवर, सुनीता राठी, डॉ. मोहिनी झवर, इंदु चांडक, मुक्ति मुंदडा, अनीता डागा, मधु राठी ,राजश्री सोमानी, शशि राठी, मधु मल, संतोष सारडा, अलका बाहेती, ममता मुंद्डा, मनीषा राठी, राजश्री धूत, पूजा पटवारी, वीणा मुंद्डा, सीमा गट्टानी आदि शामिल रही।