एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी की पूर्णतः ऑटोमेटेड एनएबीएल प्रमाणित पैथोलॉजी लैबोरेटोरी द्वारा लैब प्रोफेशनल वीक तथा विश्व लैबोरेटोरी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप नौटियाल, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. सतेन्द्र कौशल, लैब टेकनीशियन स्टाफ एवं पैरामेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा की फैकल्टी द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में लैब प्रोफेशनल वीक के अंतर्गत विश्व की प्रसिद्ध लैबोरेटोरी एप्लीकेशन सपोर्ट कुइडेलऑर्थो द्वारा लैबोरेटोरी एवं ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेकनीशियनों को उनके कार्यक्षेत्र में बहुत कम समय में गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट एवं सेफ़्टी उत्कृष्टता के लिए के वरिष्ठ टेक्नीशियन शशि तिवारी एवं उमेश सिंह को सेफ़्टी सुपरस्टार, लैब क्वालिटी मैनेजर किशन एवं वरिष्ठ टेक्नीशियन ओंकार सिंह को लैब चैम्पियन, आशीष, रिज़वान और कविता को रैपिड रिस्पोंडर की उपाधि से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के बाद पैरामेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन छात्रों के लिए एक रोचक पेशेंट सेफ़्टी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप नौटियाल ने कहा कि एक कुशल एवं प्रमाणित प्रयोगशाला किसी भी हॉस्पिटल की रीढ़ होती है। हमें गर्व है कि हमारी पूर्णतः ऑटोमेटेड एनएबीएल प्रमाणित लैब बहुत कम समय में गुणवत्ता पूर्ण जाँच रिपोर्ट के लिए है यहां कार्यरत प्रत्येक स्टाफ अत्यंत निष्ठा एवं दक्षता से कार्य करता है। कार्यक्रम में कुइडेलऑर्थो के प्रबंधक रमेश पांडे एवं सपोर्ट एसोशिएट आशीष तिवारी उपस्थित रहे।