वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन, पुलिस उपायुक्त व गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23 अप्रैल 2025,दिन बुधवार मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ागाँव पुलिस व आबकारी क्षेत्र-2 की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को 20-20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वाराणसी के थाना बडागाँव के कनियर निवासी 50 वर्षीय अभियुक्त छोटे लाल पुत्र स्व रज्जू व ईसीपुर (पाण्डेयपुर)निवासी 40 वर्षीय अभियुक्त प्रकाश पुत्र रामबली प्रसाद है। इस गिरफ्तारी में थाना बड़ागाँव पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपने जीवीकोपार्जन तथा अपने परिवार का भरण पोषण के लिए कच्ची शराब बनाकर बेचते थे और आज भी शराब बेचने के लिए खड़े थे परन्तु पुलिस ने पकड़ लिया ।
इसके अलावा, अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगभग 40 भट्टियों और करीब 2000 लीटर अवैध शराब के लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों और बरामद अवैध शराब के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0165/2025 धारा 60 आबकारी एक्ट व मु0अ0सं0- 0166/2025 धारा 60 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऑपरेशन क्लीन के तहत आबकारी एक्ट के 64 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण
आज माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम वाराणसी के आदेश के क्रम में थाना बड़ागाँव में आबकारी एक्ट में पंजीकृत 64 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1380 लीटर शराब का भी विनिष्टीकरण किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार, पाँच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें अजय कुमार श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, प्रतीक कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव, रमेश यादव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 और नन्दलाल यादव हेड मोहर्रिर थाना बड़ागाँव शामिल थे। बरामद कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान फोटोग्राफी और विडियोग्राफी भी कराई गई।
इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य और अन्य अधिकारीव कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई और इसका उद्देश्य थानों पर अनावश्यक रूप से रखे माल का निस्तारण करना है।