MENU

वाराणसी व्यापार मण्डल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार के विरोध में किया पुतला दहन



 25/Apr/25

वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज दिनांक 24.4.25, दिन बृहस्पतिवार को वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा के नेतृत्व में वाराणसी व्यापार मण्डल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार के विरोध में पुतला दहन किया गयाI जो पीलीकोठी नेशनल कॉलेज के पास से थोड़ा आगे जा कर हुआ इस  अवसर पर सभी व्यापारी गण पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारा लगाते हुऐ पुतला फूंका I अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा नें मांग किया कि कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर आतंकियों के खिलाफ कठोर सैन्य कार्रवाई किया जायेI इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे जिसमे प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी, संजय जायसवाल (विशेश्वर गंज अध्यक्ष ),कवीन्द्र जायसवाल महामंत्री, मनीष गुप्ता सहमहामंत्री, संजय गुप्ता युवा अध्यक्ष, दीप्तिमान देव गुप्ता विकाश गुप्ता, प्रभाकर जी राजीव वर्मा, अरविन्द जायसवाल अमन जायसवाल, अनुभव जायसवाल पवन गुप्ता  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी शाहिद कुरेशी गौरव भाटिया प्रखर , सत्यदीप सिंह हुमा बानो सोनी खान सुनील चौरसिया राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल, सुजीत वर्मा , अनुभव, रमेश भारद्वाज , कुरैशी ब्रिज मानी दुबे गोपाल असद इत्यादि लोग समल्लित हुए I 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1690


सबरंग