वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में शनिवार को चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद में खिचड़ी का वितरण किया गया और साथ ही भीषण ताप के मौसम को देखते हुए जल सेवा भी की गई। इस मौके श्रद्धालुजनों ने लाइन लगाकर प्रसाद वितरण का लाभ प्राप्त किया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि "गर्मी केवल हमें ही नहीं, बल्कि हर जीव को प्रभावित करती है। जब हम अपने लिए शीतल जल की व्यवस्था करते हैं, तब यह याद रखना ज़रूरी है कि हमारे आस-पास के निरीह प्राणी, पक्षी, कुत्ते, गाय भी जीवन के लिए उसी जल पर निर्भर हैं। कंक्रीट के इस जंगल में अगर जीवन बचाना है, तो करुणा के साथ पहल करनी होगी। हमारे छोटे-छोटे प्रयास, जैसे घरों के बाहर जल पात्र रखना,उनके जीवन के लिए संजीवनी बन सकते हैं।"
प्रसाद वितरण शिविर में प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी, श्री मती शशि द्विवेदी, मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल "गिरिराज", पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।