MENU

कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली,फूंका आतंकवाद का पुतला



 27/Apr/25

वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुई आतंकी घटना और उसमें देशवासियों की हुई क्रूर हत्या के विरोध में आज वाराणसी में अधिवक्ताओ ने आक्रोश रैली निकाली। यह रैली सेंट्रल बार संगठन के बिल्डिंग से निकाली गई, जिसमें बार एसोसिएशन के वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारी कार्यकर्ता पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ उग्र नारे लगाते हुए व नारे लिखे पम्पलेट लेकर अपना विरोध और दुख व्यक्त किया। रैली में अधिवक्ता नारे लगाते हुए कचहरी चौराहा होते हुए अंबेडकर जी के मूर्ति वाले चौराहा पर पहुंचे और आतंक रुपी पाकिस्तान के पुतले की पिटाई के बाद उसका दहन किया। प्रदर्शन में अधिवक्ताओं नें कहा कि अब आतंकवाद ने पराकाष्ठा पार कर दी है और इस बार की घटना नें देश की सहनशक्ति को हिला कर रख दिया है। आज इस कार्यक्रम के द्वारा हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि अब सैन्य कार्यवाही ही पाक के विरुद्ध की जाए। इस बर्बर आतंकी कृत्य का जवाब भी कठोर से कठोर होना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, महामंत्री राजेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, विवेक शंकर तिवारी, अनूप कुमार सिंह एडवोकेट, आशीष सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, शाहनवाज खान, इमरान अहमद, रोहित गुप्ता शामिल रहे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4009


सबरंग