MENU

भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अनुसूचित वर्ग के प्रबुद्दजनों से की मुलाकात



 27/Apr/25

बाबा साहेब के जीवन की सच्चाई तथा उनके विचारों पर लिखित पुस्तिका प्रबुद्धजनों को भेंट की

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सम्मान अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के तहत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आज  बीएचयू, सुन्दरपुर क्षेत्र के निवासी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर बाबा साहब के जीवन की सच्चाई तथा विचारों पर लिखित पुस्तिका भेंट की।

इस अवसर पर क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदैव प्रत्यनशील रहे। उनके महान व्यक्तित्व एवं जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विगत एक दशक में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। एससी एक्ट को मजबूती मिली है व इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाएं गरीबों के जीवन को खुशहाल बनाने में कारगर साबित हुई।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9538


सबरंग