MENU

महापौर ने 268 लाख रुपए की लागत से 600 मीटर बड़े नाले के निर्माण का किया शिलान्यास



 27/Apr/25

महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा दिनांक 26 अप्रैल, दिन शनिवार को मुख्य मंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत  रोहनिया विधानसभा के वार्ड 57 छित्तूपुर खास में वैष्णो नगर कॉलोनी प्रभाकर पाण्डेय के मकान से मधुकर पाण्डेय के मकान होते हुए मारुति नगर नाला (श्री राम पब्लिक स्कूल) तक जल निकासी हेतु भूगर्भ नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 2 करोड़ 68 लाख है और इससे लगभग 50000 की आबादी को लाभ प्राप्त होगा। यह 600 मीटर अंडर ग्राउंड नाला होगा, जिसमे विभिन्न स्थानों पर 600, 900, 1200 एमएम साइज की पाइप डाली जाएगी। नाला निर्माण के उपरांत इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। 

शिलान्यास के दौरान पार्षद श्रीमती अंजनी पटेल, सुरेश पटेल, अमित सिंह, श्याम भूषण शर्मा, रविन्दर सिंह , पार्षद प्रतिनिधि महेन्दर पटेल, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पटेल के साथ भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3330


सबरंग