26 अप्रैल, दिन शनिवार को वाराणसी से बैंगलोर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E499 में सवार एक कनेडियन यात्री निशांथ योहानाथन ने विमान में बम होने की बात कहकर शोर मचाया और उसने चालक दल के सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिसके कारण विमान को पुनः वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
आज 27 अप्रैल, दिन रविवार को लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा वाराणसी के इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षा प्रबंधक सोनू कुमार द्वारा थाना फूलपुर में दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0 122/2023 धारा 115(2) बीएनएस 3(1)D The Suppression of Unlawful Acts Against Safety of Civil Aviation Act, 1982 पंजीकृत कर अभियुक्त निशांथ योहानाथन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया और इस संबंध में कनाडा हाई कमिशन को भी रिपोर्ट भेज दी गयी है।