MENU

नरायनदास रिटेल श्रृंखला का छठां ज्वेलरी शोरूम अब दुर्गाकुंड में, अक्षय तृतीया को शोरूम का होगा शुभारंभ : श्री कृष्ण अग्रवाल,अधिष्ठाता



 28/Apr/25

नरायनदास के अधिष्ठाता श्री श्रीकृष्ण अग्रवाल एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हम लोग पिछले 44 वर्षों से ज्वेलरी का कारोबार कर रहे हैं। हमारा पहला शोरूम ठठेरी बाजार चौक में है, दूसरा रथयात्रा, तीसरा अर्दली बाजार, चौथा चितईपुर अवलेशपुर, पांचवा मीरापुर बसही में ग्राहकों की सेवा कर रहा है। रिटेल श्रृंखला का छठवां ज्वेलरी शोरूम अब दुर्गाकुंड में दयाल टावर के ठीक सामने खुलने जा रहा है। हमारा उद्देश्य ग्राह‌कों के द्वार पहुंचकर उनकी सेवा करना है। 

इस शोरूम का शुभारंभ अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल 2025 को पूर्वाहन हमारी पूजनीय माताजी श्रीमती बिसुन देवी अग्रवाल के सानिध्य में होगा। श्रीकृष्ण अग्रवाल ने सोमबार को दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में पत्र- प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि बनारस सहित पूर्वाचल के सभी जिलों तथा समीपवर्ती बिहार के कुछ जिलों की जनता का भरपूर प्यार एवं स्नेह हम लोगों को मिलता रहा है, अपने प्रिय ग्राह‌कों की भावना का आदर करते हुए हम उनके समीप पहुंचकर सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को हासिल कर रहे हैं। ग्राह‌कों की विश्वसनीयता और उनकी आधिकारिक सेवा ही हमारी पूंजी है।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी शोरूम में आज की मांग के मुताबिक ज्वेलरी की बृहद श्रृंखला आकर्षक डिजाइनों में सभी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराई गई है। हमारी विशेषता कस्टमाइज्ड ज्वैलरी उपलब्ध कराना है। हमारे द्वारा निर्मित ज्वेलरी की शत प्रतिशत गारंटी होती है, जिसका भरपूर लाभ ग्राहकों को मिलता है।

श्रीकृष्ण अग्रवाल बताया कि नरायनदास के सभी प्रतिष्ठानों में बंगाल, केरल, मद्रास, बैंगलोर, तमिलनाडु सहित 20 प्रान्तों के 65 जिलों की सर्वश्रेष्ठ संग्रह उपलब्ध है। पत्रकारवार्ता में उपस्थित शोरूम के संचालक द्वय श्री राधाकृष्ण  उर्फ़ राजू अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल ने ज्वेलरी के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नरायनदास के शोरूमों में मांगलिक व अन्य अवसरों के लिए हर तरह के आभूषण सुलभ है। उन्होंने सभी ग्राहक बंधुओ से सादर अनुरोध किया कि शोरूम में पधार करके हमारा उत्सावर्धन करें।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6569


सबरंग