वाराणसी 27 अप्रैल। आज मन्नत लाल दानपुर रिंग रोड वाराणसी में प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद ने कियाI उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु( आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )ने भाग लिया।
आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु ने "एक राष्ट्र - एक चुनाव" के लाभ को गिनाते हुए कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों पर जीडीपी का लगभग 1.5% का भारी खर्च कम होगा, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा। प्रशासनिक दक्षता: लगातार चुनावों के कारण प्रशासन और सुरक्षा बलों पर पड़ने वाला बोझ कम होगा, जिससे वे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान दे सकेंगे। नीति स्थिरता, लंबे समय तक नीतिगत निर्णयों में निरंतरता बनी रहेगी, क्योंकि सरकारें बार-बार चुनावी मोड में नहीं होंगी। एक साथ चुनाव होने से मतदाताओं में भ्रम कम होगा और मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। बार-बार चुनावों से होने वाली राजनीतिक अस्थिरता और क्षेत्रीय मुद्दों पर अत्यधिक ध्यान कम होगा, जिससे राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता मिलेगी। नेताओं और सरकार का समय चुनाव प्रचार के बजाय विकास कार्यों पर अधिक केंद्रित होगा। ये लाभ देश की लोकतांत्रिक और प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार नई-नई जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है। उन्होंने चुनाव के दौरान लगने वाली आचार संहिता को लेकर बताते हुए कहा कि यह विकास में स्पीड ब्रेकर का काम करती है। बार-बार चुनाव होने से विकास के कार्यों में बाधाएं आती है।
कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ अजय कुमार मिश्रा ( जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा वाराणसी) ने किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० जेपी दुबे, श्री प्रवीण सिंह गौतम, श्री राम प्रकाश दुबे , गौरव राठी, विनय मौर्य , श्रीमती सुष्मिता सेठ आदि उपस्थित रही