वाराणसी I बनारस स्वर्ण कला केंद्र प्रा. लि., जो वर्षों से विश्वास और परंपरा का प्रतीक रहा है,गोदौलिया, लहुराबीर और पहड़िया के बाद अब भेलूपुर, वाराणसी में अपने नए भव्य शोरूम का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सम्माननीय सदस्य रविंद्र जायसवाल एवं मिर्ज़ापुर / सोनभद्र के सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया। इस समारोह में बनारस स्वर्ण कला केंद्र के प्रबंधक अनिल कुमार जायसवाल, अर्पित जायसवाल तथा सिद्ध जायसवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिकों और ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया।
बनारस स्वर्ण कला केंद्र प्रा. लि. के अधिष्ठाता ने कहा कि उद्घाटन के उपलक्ष्य में विशेष ऑफर्स दिया गया हैI मेकिंग चार्जेस की शुरुआत मात्र 9.99% से और साथ ही हर खरीद पर सोने एवं चांदी का सिक्का मुफ्त! यह ऑफर अभी 10 मई तक यह लागू रहेगा। उन्होंने सभी ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए ग्राहकों से अनुरोध किया कि सभी लोग इस नए शोरूम में पधारे और विश्वसनीयता एवं परंपरा के इस सुनहरे संगम का हिस्सा बनें।