MENU

जिलाधिकारी ने अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह के मद्देनजर संकुलधारा पोखरे का निरीक्षण किया



 29/Apr/25

वाराणसी। आज जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अधिकारियों द्वारा पावन संकुलधारा पोखरे पर अक्षय तृतीया की तिथि 30 अप्रैल दिन बुधवार को आयोजित होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में तैयारियों को देखा गया। सामूहिक विवाह शहर के गणमान्य सामाजिक लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  सामूहिक विवाह के दौरान पोखरे के चारों ओर वेदियां तथा एक मुख्य मंच बनाया जायेगा। इसके अलावा वर एवं वधु पक्ष के लोगों के भोजन एवं वाहन पार्किंग आदि का इंतजाम पोखरे से लगायत स्कूल परिसर और मैदान में किया जाएगा। सम्पूर्ण आयोजन दिन में होगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क और गलियां मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पोखरे की सफाई की समुचित व्यवस्था सही ढंग से किया जाय। निरिक्षण के  दौरान एसीपी टी सरवन, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव , समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3702


सबरंग