MENU

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन 55 MLD STP भगवानपुर एवं STP रमना का निरीक्षण कर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने का दिया निर्देश



 29/Apr/25

वाराणसी। आज जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत भगवानपुर में निर्माणाधीन 55 एम०एल०डी० एस०टी०पी० एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित 50 एम०एल०डी० एस०टी०पी० रमना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन 55 एम०एल०डी० क्षमता के एस०टी०पी० निर्माण की परियोजना रु0 308.09 करोड़ की स्वीकृति एन०एम०सी०जी०, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की गयी है, जिसकी वर्तमान तक भौतिक प्रगति 62 प्रतिशत है, जिसे माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गंगा नदी में गिरने वाले नाले यथा नक्खा नाला एवं अस्सी नाला (अतिरिक्त फ्लों) पूर्ण रूप से टैप कर लिया जायेगा, जिससे गंगा नदी के प्रदूषण स्तर में कमी आयेगी।
जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन 55 एम०एल०डी० एस०टी०पी० भगवानपुर के कार्य को श्रमिको की संख्या बढ़ाते हुऐ समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5339


सबरंग