MENU

गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग और ट्रैफिक प्लान को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक



 30/Apr/25

आज  दिनांक 29.04.2025, दिन मंगलवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग  की अध्यक्षता में  वाराणसी रिंग रोड स्थित ग्राम गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन के निर्माण और आने वाले समय में स्टेडियम के आयोजन दिवसों पर प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), उपजिलाधिकारी राजातालाब तथा अधिशासी अभियंता (सीडी-1), लोक निर्माण विभाग, बैठक में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया, पार्किंग के संभावित स्थानों, यातायात के वैकल्पिक मार्गों एवं नियमन व्यवस्था पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, जिससे आगामी आयोजनों में आमजन को न्यूनतम असुविधा हो और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

बैठक के दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमाहे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4872


सबरंग