MENU

ज्वेलरी व्यवसाय के क्षेत्र में नारायनदास का नाम ग्राहकों के बीच उनकी विश्वसनीयता और गुणवत्ता है : प्रो० विशंभर नाथ मिश्र



 30/Apr/25

दुर्गाकुंड में नारायनदास क़े छठे शोरूम का भव्य शुभारंभ

दुर्गाकुंड तिरहा स्थित कार्नर पर नारायनदास क़े छठे ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ आज़ दोपहर अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ । इस शोरूम का शुभारंभ नारायनदास परिवार की संरक्षिका श्रीमती विसुन देवी अग्रवाल के सानिध्य में श्री संकट मोचन मंदिर के पूज्य महंत प्रो० विशंभर नाथ मिश्र एवं मर्द्स फॉर मर्द्स की संस्थापिका श्रीमती आभा मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि दीपप्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो० विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि ज्वेलरी व्यवसाय के क्षेत्र में नारायनदास का नाम ग्राहकों के बीच उनकी विश्स्वनियता और उत्पाद की गुणवत्ता है यह बनी रहे और श्रृंखला आगे बढ़ती रहे यही कामना है । इस अवसर पर मर्द्स फॉर मर्द्स की संस्थापिका श्रीमती आभा मिश्र ने कहा कि नारायनदास द्वारा निर्मित कस्टमाइज्ड ज्वैलरी का लाभ ग्राहकों को मिलता है और सभी अवसरों पर सभी ग्राहक लोगों के लिए उनके द्वारा तक जाकर ज्वेलरी पहुंचना यह बहुत प्रशंसनीय बात है ।

इस अवसर पर नारायनदास के अधिष्ठाता श्रीकृष्ण अग्रवाल एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हम लोग पिछले 44 वर्षों (1981) से ज्वेलरी का कारोबार कर रहे हैं। हमारा पहला शोरूम ठठेरी बाजार चौक में है दूसरा रथयात्रा तीसरा अर्दली बाजार चौथा चितईपुर अवलेशपुर पांचवा मीरापुर बसई में है जो ग्राहकों की पहले से सेवा कर रहा है।

इस अवसर पर राधा कॄष्ण अग्रवाल (राजू जी) ने बताया है कि हमारा उद्देश्य एरिया वाइज ग्राहकों के पसंद और जरूरत के अनुरूप ज्वेलरी उपलब्ध कराना है । उन्होंने बताया कि बनारस सहित पूर्वांचल के सभी जिलों तथा समीपवर्ती बिहार के कुछ जिलों की जनता का भी भरपूर प्यार एवं स्नेह हम लोगों को मिलता रहा है। शोरूम कि संचलिका श्रीमति सिल्की अग्रवाल ने बताया कि हमारे सभी शोरूम में आज की मांग के मुताबिक ज्वेलरी की बृहद अदुतिय श्रृंखला आकर्षक डिजाइनों में सभी शोरुमो में उपलब्ध है।

प्रारंभ में नारायनदास परिवार की ओर से डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. मधु अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती निति अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र कुमार दूबे तथा आभार प्रकाश शोरूम के निदेशक श्री आदित्य अग्रवाल ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7654


सबरंग