MENU

CP मोहित अग्रवाल ने SHO विजय शुक्ला को दशाश्वमेध थाने का बनाया प्रभारी



 01/May/25

कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट वाराणसी में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला सहित अन्य 1 निरीक्षक व 2 उप निरीक्षक को स्थानान्तरित किया है।

बता दें कि अभी 2 दिन पहले विजय कुमार शुक्ला को शिवपुर का प्रभारी निरिक्षक बनाया गया था परंतु कार्य मे लापरवाही के चलते प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध को लाइन हाजिर किये जाने के बाद विजय कुमार शुक्ला को थाना दशाश्वमेध के प्रभारी निरिक्षक का कार्यभार सौंप दिया गया है। साथ ही 3 अन्य प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक को भी स्थानान्तरित किया गया है जिसमे प्रवीण कुमार को प्रभारी निरिक्षक लोहता से प्रभारी निरिक्षक चितईपुर, उपनिरिक्षक श्री मति निकिता सिंह को थानाध्यक्ष चितईपुर से थानाध्यक्ष लोहता व उपनिरिक्षक राजु चौबे को थाना चौबेपुर से थानाध्यक्ष शिवपुर का कार्यभार दिया गया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1324


सबरंग