वाराणसी। पीएम मोदी द्वारा कल हुए मीटिंग लिये गये जातिगणना के बाद पूरे देश में एक बार फिर राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इसी कड़ी में वाराणसी में सर्किट हाऊस में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जातीय जनगणना का निर्णय 140 करोड़ देशवासियों के साथ समता व न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस निर्णय के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख बब्बू उपाध्याय, आरपी कुशवाह, दिनेश मौर्य, रामप्रकाश सिंह, जगदीश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित होकर प्रधानमंत्री मोदी को मिठाई खिलाकर का हृदय से आभार व्यक्त किया।