लखनऊ। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Google Form के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में कुल 124 स्लोगन प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ स्लोगन "गणना ही गहना है, आओ इससे राष्ट्र सजायें, बेहतर कल के खातिर, आओ हम भी आंकड़े जुटायें" को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसे सत्येन्द्र कुमार, एम.एस.सी., लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा रचित किया गया था।
द्वितीय पुरस्कार के लिए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अतर सिंह एवं सनबीम पब्लिक स्कूल, गोंडा के कक्षा 5 के छात्र अपूर्व सिंह को संयुक्त रूप से चुना गया। वहीं, तृतीय पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की सुश्री प्रगति मिश्रा एवं फतेहपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की सुश्री स्नेहा देवी को प्रदान किया गया।
30 अप्रैल को NSO भवन परिसर, लखनऊ में आयोजित एक सम्मान समारोह में उप-महानिदेशक डॉ. सुचिता गुप्ता द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को NSS के इतिहास, आंकड़ों के महत्व और विभाग की भूमिका के बारे में जानकारी दी और सांख्यिकी के क्षेत्र में युवाओं की सहभागिता को सराहा। सहायक निदेशक श्रीमती डिंपल यादव ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सांख्यिकी आंकड़े देश की नीतियों और योजनाओं की रीढ़ होते हैं, और युवाओं को इनके प्रति जागरूक रहना चाहिए। यह प्रतियोगिता न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देने का माध्यम बनी, बल्कि छात्रों में सांख्यिकी के महत्व को लेकर जागरूकता भी उत्पन्न हुई।