MENU

काशी विद्यापीठ : रसियन स्टेट लाइब्रेरी फार यंग एडल्टस, मास्को की निदेशक ने जताया कुलपति एवं विश्वविद्यालय का आभार



 01/May/25

वाराणसी। रसियन स्टेट लाइब्रेरी फार यंग एडल्टस (आरएसएलवाईए) मास्को की निदेशक इरीना बी. मिखनोवा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी को प्रशंसा पत्र लिखा है। पत्र में इरीना बी. मिखनोवा ने 16-17 अप्रैल को काशी विद्यापीठ में आरएसएलवाईए के विशेषज्ञों की पेशेवर यात्रा के आयोजन और शानदार मेजबानी के लिए आभार एवं प्रशंसा व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि 'मैं और मेरे सहकर्मी आपको, प्रो. आनंद कुमार त्यागी, काशी विद्यापीठ के अधिकारियों, विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और छात्रों को हमारा उदार और सौहार्दपूर्ण स्वागत करने, उपयोगी व्यावसायिक संचार के लिए, आरएसएलवाईए की गतिविधियों और रूस में युवा उपयोगकर्ताओं के लिए पुस्तकालय संसाधन और सेवाएं प्रदान करने के मुद्दे में दिखाई गई रुचि के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।

आगे उन्होंने लिखा कि हम विश्वास व्यक्त करते हैं कि हमारी यात्रा के दौरान हमारे संस्थानों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन हमारे सहयोग की स्थिरता सुनिश्चित करेगा और हमारे पुस्तकालयों के युवा उपयोगकर्ताओं और विशेषज्ञों दोनों के उद्देश्य से संयुक्त परियोजनाओं और पहलों के लिए व्यापक अवसर खोलेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी आगे की संयुक्त गतिविधियां भारत और रूस के बीच सहयोग को मजबूत करेंगी और हमारे देशों के पेशेवर पुस्तकालय समुदायों के बीच स्थिर संबंध बनाने में मदद करेंगी। साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान उनकी सहायता और देखभाल के लिए डॉ. नीरज धनखड़ को भी विशेष धन्यवाद दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8900


सबरंग