वाराणसी में 125 वर्ष पुराने चौक थाने के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए हेरिटेज भवन के रूप में जीर्णोद्धार व सौन्दर्याकरण कर आधुनिक सुविधाओं से किया गया सुसज्जित ।
बता दें कि थाना परिसर में वातानुकुलित आगन्तुक कक्ष, पर्यटकों के अल्प विश्राम हेतु पार्क एवं आकर्षक प्रवेश द्वार का भी निर्माण हुआ है ।
उद्घाटन के अवसर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि काशी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों/पर्यटकों को सुरक्षा, सुगम दर्शन व निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है और पुलिसकर्मी सहयोग व सेवा भाव से अपनी ड्यूटी करें।
बताते चलें कि पुलिस आयुक्त के द्वारा नवीनीकृत थाना चौक का लोकार्पण किया गया। यहाँ गौर करने वाली बात है कि 125 वर्ष पुराने थाना चौक के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए हेरिटेज भवन के रूप में जीर्णोद्धार व सौन्दर्याकरण किया गया है। चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण केन्द्र के रूप में बनाये गये नवीनीकृत थाना चौक में एक आकर्षक प्रवेश द्वार, आगन्तुक कक्ष एवं दर्शनार्थियों/पर्यटकों के अल्प विश्राम हेतु पार्क व अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया गया है।
पुलिस आयुक्त के द्वारा इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आर्किटेक्चर श्रीमती प्रिया सिंह व अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, कहा कि भविष्य में इसी तर्ज पर थाना दशाश्वमेध, कोतवाली व अन्य थानों में नवीनीकरण का कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।