MENU

सुरक्षा से श्रद्धा को सहेजती एनडीआरएफ, श्रद्धालुओं का किया उपचार



 06/Jul/20

कोरोना माहमारी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सावन मेले में काशिविश्वनाथ के दर्शन हेतु दूर-दूर से आरहे हैं | ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा देने के लिए विश्वनाथ मंदिर में एनडीआरएफ की एक मेडिकल टीम तैनात की गयी है जो दर्शन के लिए दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं व कांवरियों का नि:शुल्क उपचार कर उनकी श्रद्धा यात्रा को सफल बनाने का कार्य कर रही है | इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया वहीं कई लोगों को शारीरिक चोटों, मौसमी बीमारियों आदि में एनडीआरएफ की मेडिकल टीम उन्हें उपचार देने का कार्य कर रही है |

काशीविश्वनाथ मंदिर में तैनात 10 सदस्यीय मेडिकल टीम आने वाले श्रद्धालुओं का उपचार और निशुल्क दवाएं वितरित कर रही है, और साथ ही कोरोना संबंधी बचाव उपायों के बारे में भी जागरूक करने का कार्य कर रही है | दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालू इस कठिन यात्रा के दौरान कई प्रकार की शारीरिक चोटों और मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जिनका उपचार एन.डी.आर.एफ. की मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है |

सावन के इस पावन पर्व पर श्री आलोक कुमार सिंह, डी.आई.जी. एनडीआरएफ (उ.प्र. , म.प्र.) ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम गंगा घाट और काशीविश्वनाथ मंदिर में दिन-रात तैनात रहकर आने वाले श्रद्धालुओं का उपचार कर रही है और साथ ही आने वाली बाढ़-राहत बचाव हेतु भी तैनात है, मेरी सभी श्रद्धालुओं से यह अपील है कि वे कोरोना संबंधी हिदायतों का ध्यान रखें और इस पावन पर्व पर स्वयं व अन्य को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें और एन.डी.आर.एफ. द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देशों का पालन करते हुए इस भव्य उत्सव को सुरक्षित बनाने में एनडीआरएफ का सहयोग करें

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7305


सबरंग