MENU

पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं: डॉ नीलकंठ तिवारी



 09/Jul/20

वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, इसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में कोविड वैश्विक महामारी के लॉक डाउन के दौरान काशी के लोगों द्वारा निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों का सहायता एवं सहयोग करने वाले वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के पश्चात भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उनके साथ एमएलसी डॉ लक्ष्मण आचार्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक नील रतन पटेल नीलू, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले, एमडी विद्युत बालाजी ने भी पौधारोपण किया।

पौधारोपण पश्चात मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9105


सबरंग