MENU

सनबीम शिक्षण समूह ने सीबीएसई के कक्षा 12 में अपना परिचम लहराया



 13/Jul/20

सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। सनबीम शिक्षक समूह वाराणसी ने एक बार फिर उच्‍च प्रदर्शन किया।

सनबीम लहरतारा की आस्‍था राय (मानविकी) ने 99.2 प्रतिशत अंक तथा नीति गोयनका (मानवि) ने 98.8 अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम वरूणा की तेजिंग ओसर, नन्दिता अवस्‍थी और अर्शिता सिंह(मानविकी) ने 98.0 प्रतिशत तथा सनबीम सनसिटी के ऋषव खेतान(मानविकी) ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम समूह के स्‍ट्रीम टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, श्रिया अग्रवाल (वाणिज्‍य) 98.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, मयंक शेखर सिंह(गणित) 97.8 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर,अविशी गोयल(जीव विज्ञान) 97.6 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर।

सनबीम समूह के विद्यालयवार टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 सनबीम भगवानपुर, आस्‍था राय(मानविकी) 99.0 प्रतिशत सनबीम लहरतारा, तेजिंग ओसर, आनंदिता अग्रवाल और अंशिका(मानविकी) 98.2 प्रतिशत सनबीम वरुणा, ऋषव खेतान(मानविकी) 97.4 सनबीम सनसिटी।

जैसा कि पूर्व अनुमान था कोविड-19 से बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्‍भावित समय से काफी विलम्‍ब से जुलाई की 13 तारीख को घोषित किये। इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा परिणाम की तिथियों को न सिर्फ विलम्बित किया बल्कि इसके प्रतिसभी लोगों में बेचैन उत्‍सुकता हर बार से ज्‍यादा बढ़ा दी थी। बहरहाल सारी प्रतीक्षा की घडि़यां समाप्‍त करते हुए परिणाम घोषित हुए। यह सूचित हुए अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेघावी विद्यार्थियों ने सर्व कायम रखते हुए उत्‍कृष्‍ट अंको के साथ परीक्षा उत्‍तीर्ण की। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी वर्गों और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्‍तम प्रदर्शन किया।

इस वर्ष सनबीम समूह के कुल 1243 छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणामाओं को लेकर अनिश्चितता के बावजुद सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए थे। सभी को बेहतरीन परिणामों की अपेक्षा थी। परिणामों की घोषणा के पश्‍चात अपेक्षानुसार प्रदर्शन की सूचना ने हर तरफ हर्ष की लहर दौड़ा दी।

सनबीम भगवानपुर :-

अनन्‍या डे (मा‍नविकी) 99.2 प्रतिशत,नीति गोयनका (मानविकी) 98.8 प्रतिशत, प्रकृति यादव (मानविकी) 98.6 प्रतिशत।

सनबीम वरुणा :-

तेजिंग ओसर अर्शिता सिंह, नंदिता अवस्‍थी,(मानविकी)98.2 प्रतिशत, मयंक टंडन,ख्‍याति मेहरोत्रा 98.00 प्रतिशत, मयंक शेखर सिंह 97.8 प्रतिशत ।

सनबीम लहरतारा :-

आस्‍था राय (मानविकी) 99.00 प्रतिशत, राशि बरनवाल (मानविकी) 97.8 प्रतिशत, वंशिका अग्रवाल (जीवविज्ञान), सुप्रिया (मानविकी) 97.4 प्रतिशत, सानिध्‍य दुबे (मानविकी) 97.4 प्रतिशत।

सनबीम सनसिटी :-

ऋषवत खेतान (मानविकी) 97.4 प्रतिशत, अवनी अग्रवाल (वाणिज्‍य) 97.2 प्रतिशत, सिमरन जैन (जीव विज्ञान) 96.4 प्रतिशत, राज बरेलिया (वाणिज्‍य) 96.4 प्रतिशत।

चारों प्रमुख वर्गों में विद्यालयवार टापर्स

सनबीम भगवानपुर

गणित वर्ग

रित्विक सिंह 97.2 प्रतिशत, शान्‍तनु सेन 96.8 प्रतिशत, अम्‍बरीश यादव, अर्पित कु.राय, आदर्श कुमार 96.4 प्रतिशत।

वाणिज्‍य वर्ग

श्रिया अग्रवाल 98.2 प्रतिशत, प्रसंग अग्रवाल 97.2 प्रतिशत, दिक्षा राय, जान्‍हवी गुजराती, श्रुति मेहरिया 97.00 प्रतिशत।

जीवविज्ञान

अविशि गोयल 97.6 प्रतिशत, सुस्मिता सेन 96.2 प्रतिशत, दिशा,ि‍द्वेदी 96.00 प्रतिशत।

मानविकी

अनन्‍या डे 99.2 प्रतिशत, निती गोयंका 98.8 प्रतिशत, प्रकृति यादव 98.6 प्रतिशत।

सनबीम लहरतारा

गणित वर्ग:-

आकाश सिन्‍हा, सौरभ कुमार सिंह 97.4 प्रतिशत, जान्‍हवी गुप्‍ता 97.00 प्रतिशत, आशीष चोखानी 96.6 प्रतिशत ।

वाणिज्‍य वर्ग:-

विनायक अग्रवाल 96.8 प्रतिशत, वेदांश अग्रवाल, लावण्‍य योगेश 96.6 प्रतिशत, ओजस्‍व चतुवेदी 96.2 प्रतिशत।

जीवविज्ञान वर्ग:-

वंशिका अग्रवाल 97.4 प्रतिशत, स्‍वाति सिंह राठौर 96.00 प्रतिशत, प्रियांश गुप्‍ता 95.6 प्रतिशत,।

मानविकी:-

आस्‍था राय 99.00 प्रतिशत, राशि बरनवाल 97.8 प्रतिशत, सुप्रिया, सानिध्‍य दुबे 97.4 प्रतिशत।

सनबीम वरुणा:-

गणित वर्ग:-

मयंक शेखर सिंह 97.8 प्रतिशत, आर्या वर्मा 96.6 प्रतिशत, प्रियांश गौतम 95.2 प्रतिशत,

वाणिज्‍य वर्ग:-

मयंक टंडन 98.00 प्रतिशत, अनुष्‍का जैन 97.00 प्रतिशत, अमृतांश कुमार शाह 96.2 प्रतिशत।

जीवविज्ञान:-

वत्‍सला किरन 96.8 प्रतिशत, मेघा प्रियदर्शी 95.8 प्रतिशत, सान्‍या सिंह 95.6 प्रतिशत।

मानविकी:-

नंदिता अवस्‍थी, अर्शिता सिंह,तेजिंग ओसर 98.2 प्रतिशत, ख्‍याति मेहरोत्रा 98.00 प्रतिशत, कात्‍यायनी गुप्‍ता 97.4 प्रतिशत।

सनबीम सनसिटी:-

गणित वर्ग:-

रोहित कुमार 96.2 प्रतिशत, आदित्‍य वर्मा 95.4 प्रतिशत, अनन्‍या पाटिल 95.2 प्रतिशत,

वाणिज्‍य वर्ग:-

अवनि अग्रवाल 97.2 प्रतिशत, राज बरेलिया 96.4 प्रतिशत, अमित कुमार गुप्‍ता 95.6 प्रतिशत,

जीवविज्ञान:-

सिमरन जैन 96.4 प्रतिशत, आयुष दुबे 96.2 प्रतिशत, अदिति पटेल 96.00 प्रतिशत

मानिविकी:-

ऋषव खेतान 97.4 प्रतिशत, तनु सिंह 95.8 प्रतिशत, रितु सिंह 92.2 प्रतिशत।

सीबीएसई परीक्षा में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्‍डल के पदाधिकारियों, संयुक्‍त निदेशिका (क्‍यू.सी.जी) श्रीमती अनुभा सिंह, डीन,एकेडेमिक्‍स एवं इनोवेशन श्री आदित्‍य चौधरी, सीएओ श्री संदीप मुखजी, सीओओ श्री आशीष राय के साथ ही श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या, सनबीम भगवानपुर) श्रीमती परवीन कैसर(प्रधानाचार्या-सनबीम लहरतारा),डॉ,अनुपमा मिश्रा‍ (प्रधाचार्या सनबीम वरुणा) एवं श्रीमती अर्चना सिंह (सनबीम सनसिटी) ने छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दि।

 

 

 

 

सनबीम शिक्षण समूह ने सीबीएसई के कक्षा 12 में अपना परिचम लहराया

वाराणसी। सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। सनबीम शिक्षक समूह ने एक बार फिर उच्‍च प्रदर्शन किया।

सनबीम लहरतारा की आस्‍था राय (मानविकी) ने 99.2 प्रतिशत अंक तथा नीति गोयनका (मानवि) ने 98.8 अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम वरूणा की तेजिंग ओसर, नन्दिता अवस्‍थी और अर्शिता सिंह(मानविकी) ने 98.0 प्रतिशत तथा सनबीम सनसिटी के ऋषव खेतान(मानविकी) ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम समूह के स्‍ट्रीम टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, श्रिया अग्रवाल (वाणिज्‍य) 98.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, मयंक शेखर सिंह(गणित) 97.8 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर,अविशी गोयल(जीव विज्ञान) 97.6 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर।

सनबीम समूह के विद्यालयवार टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 सनबीम भगवानपुर, आस्‍था राय(मानविकी) 99.0 प्रतिशत सनबीम लहरतारा, तेजिंग ओसर, आनंदिता अग्रवाल और अंशिका(मानविकी) 98.2 प्रतिशत सनबीम वरुणा, ऋषव खेतान(मानविकी) 97.4 सनबीम सनसिटी।

जैसा कि पूर्व अनुमान था कोविड-19 से बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्‍भावित समय से काफी विलम्‍ब से जुलाई की 13 तारीख को घोषित किये। इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा परिणाम की तिथियों को न सिर्फ विलम्बित किया बल्कि इसके प्रतिसभी लोगों में बेचैन उत्‍सुकता हर बार से ज्‍यादा बढ़ा दी थी। बहरहाल सारी प्रतीक्षा की घडि़यां समाप्‍त करते हुए परिणाम घोषित हुए। यह सूचित हुए अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेघावी विद्यार्थियों ने सर्व कायम रखते हुए उत्‍कृष्‍ट अंको के साथ परीक्षा उत्‍तीर्ण की। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी वर्गों और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्‍तम प्रदर्शन किया।

इस वर्ष सनबीम समूह के कुल 1243 छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणामाओं को लेकर अनिश्चितता के बावजुद सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए थे। सभी को बेहतरीन परिणामों की अपेक्षा थी। परिणामों की घोषणा के पश्‍चात अपेक्षानुसार प्रदर्शन की सूचना ने हर तरफ हर्ष की लहर दौड़ा दी।

सनबीम भगवानपुर :-

अनन्‍या डे (मा‍नविकी) 99.2 प्रतिशत,नीति गोयनका (मानविकी) 98.8 प्रतिशत, प्रकृति यादव (मानविकी) 98.6 प्रतिशत।

सनबीम वरुणा :-

तेजिंग ओसर अर्शिता सिंह, नंदिता अवस्‍थी,(मानविकी)98.2 प्रतिशत, मयंक टंडन,ख्‍याति मेहरोत्रा 98.00 प्रतिशत, मयंक शेखर सिंह 97.8 प्रतिशत ।

सनबीम लहरतारा :-

आस्‍था राय (मानविकी) 99.00 प्रतिशत, राशि बरनवाल (मानविकी) 97.8 प्रतिशत, वंशिका अग्रवाल (जीवविज्ञान), सुप्रिया (मानविकी) 97.4 प्रतिशत, सानिध्‍य दुबे (मानविकी) 97.4 प्रतिशत।

सनबीम सनसिटी :-

ऋषवत खेतान (मानविकी) 97.4 प्रतिशत, अवनी अग्रवाल (वाणिज्‍य) 97.2 प्रतिशत, सिमरन जैन (जीव विज्ञान) 96.4 प्रतिशत, राज बरेलिया (वाणिज्‍य) 96.4 प्रतिशत।

चारों प्रमुख वर्गों में विद्यालयवार टापर्स

सनबीम भगवानपुर

गणित वर्ग

रित्विक सिंह 97.2 प्रतिशत, शान्‍तनु सेन 96.8 प्रतिशत, अम्‍बरीश यादव, अर्पित कु.राय, आदर्श कुमार 96.4 प्रतिशत।

वाणिज्‍य वर्ग

श्रिया अग्रवाल 98.2 प्रतिशत, प्रसंग अग्रवाल 97.2 प्रतिशत, दिक्षा राय, जान्‍हवी गुजराती, श्रुति मेहरिया 97.00 प्रतिशत।

जीवविज्ञान

अविशि गोयल 97.6 प्रतिशत, सुस्मिता सेन 96.2 प्रतिशत, दिशा,ि‍द्वेदी 96.00 प्रतिशत।

मानविकी

अनन्‍या डे 99.2 प्रतिशत, निती गोयंका 98.8 प्रतिशत, प्रकृति यादव 98.6 प्रतिशत।

सनबीम लहरतारा

गणित वर्ग:-

आकाश सिन्‍हा, सौरभ कुमार सिंह 97.4 प्रतिशत, जान्‍हवी गुप्‍ता 97.00 प्रतिशत, आशीष चोखानी 96.6 प्रतिशत ।

वाणिज्‍य वर्ग:-

विनायक अग्रवाल 96.8 प्रतिशत, वेदांश अग्रवाल, लावण्‍य योगेश 96.6 प्रतिशत, ओजस्‍व चतुवेदी 96.2 प्रतिशत।

जीवविज्ञान वर्ग:-

वंशिका अग्रवाल 97.4 प्रतिशत, स्‍वाति सिंह राठौर 96.00 प्रतिशत, प्रियांश गुप्‍ता 95.6 प्रतिशत,।

मानविकी:-

आस्‍था राय 99.00 प्रतिशत, राशि बरनवाल 97.8 प्रतिशत, सुप्रिया, सानिध्‍य दुबे 97.4 प्रतिशत।

सनबीम वरुणा:-

गणित वर्ग:-

मयंक शेखर सिंह 97.8 प्रतिशत, आर्या वर्मा 96.6 प्रतिशत, प्रियांश गौतम 95.2 प्रतिशत,

वाणिज्‍य वर्ग:-

मयंक टंडन 98.00 प्रतिशत, अनुष्‍का जैन 97.00 प्रतिशत, अमृतांश कुमार शाह 96.2 प्रतिशत।

जीवविज्ञान:-

वत्‍सला किरन 96.8 प्रतिशत, मेघा प्रियदर्शी 95.8 प्रतिशत, सान्‍या सिंह 95.6 प्रतिशत।

मानविकी:-

नंदिता अवस्‍थी, अर्शिता सिंह,तेजिंग ओसर 98.2 प्रतिशत, ख्‍याति मेहरोत्रा 98.00 प्रतिशत, कात्‍यायनी गुप्‍ता 97.4 प्रतिशत।

सनबीम सनसिटी:-

गणित वर्ग:-

रोहित कुमार 96.2 प्रतिशत, आदित्‍य वर्मा 95.4 प्रतिशत, अनन्‍या पाटिल 95.2 प्रतिशत,

वाणिज्‍य वर्ग:-

अवनि अग्रवाल 97.2 प्रतिशत, राज बरेलिया 96.4 प्रतिशत, अमित कुमार गुप्‍ता 95.6 प्रतिशत,

जीवविज्ञान:-

सिमरन जैन 96.4 प्रतिशत, आयुष दुबे 96.2 प्रतिशत, अदिति पटेल 96.00 प्रतिशत

मानिविकी:-

ऋषव खेतान 97.4 प्रतिशत, तनु सिंह 95.8 प्रतिशत, रितु सिंह 92.2 प्रतिशत।

सीबीएसई परीक्षा में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्‍डल के पदाधिकारियों, संयुक्‍त निदेशिका (क्‍यू.सी.जी) श्रीमती अनुभा सिंह, डीन,एकेडेमिक्‍स एवं इनोवेशन श्री आदित्‍य चौधरी, सीएओ श्री संदीप मुखजी, सीओओ श्री आशीष राय के साथ ही श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या, सनबीम भगवानपुर) श्रीमती परवीन कैसर(प्रधानाचार्या-सनबीम लहरतारा),डॉ,अनुपमा मिश्रा‍ (प्रधाचार्या सनबीम वरुणा) एवं श्रीमती अर्चना सिंह (सनबीम सनसिटी) ने छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दि।

 

 

 

 

सनबीम शिक्षण समूह ने सीबीएसई के कक्षा 12 में अपना परिचम लहराया

वाराणसी। सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। सनबीम शिक्षक समूह ने एक बार फिर उच्‍च प्रदर्शन किया।

सनबीम लहरतारा की आस्‍था राय (मानविकी) ने 99.2 प्रतिशत अंक तथा नीति गोयनका (मानवि) ने 98.8 अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम वरूणा की तेजिंग ओसर, नन्दिता अवस्‍थी और अर्शिता सिंह(मानविकी) ने 98.0 प्रतिशत तथा सनबीम सनसिटी के ऋषव खेतान(मानविकी) ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए।

सनबीम समूह के स्‍ट्रीम टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, श्रिया अग्रवाल (वाणिज्‍य) 98.2 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर, मयंक शेखर सिंह(गणित) 97.8 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर,अविशी गोयल(जीव विज्ञान) 97.6 प्रतिशत सनबीम भगवानपुर।

सनबीम समूह के विद्यालयवार टापर्स :-

अनन्‍या डे(मानविकी) 99.2 सनबीम भगवानपुर, आस्‍था राय(मानविकी) 99.0 प्रतिशत सनबीम लहरतारा, तेजिंग ओसर, आनंदिता अग्रवाल और अंशिका(मानविकी) 98.2 प्रतिशत सनबीम वरुणा, ऋषव खेतान(मानविकी) 97.4 सनबीम सनसिटी।

जैसा कि पूर्व अनुमान था कोविड-19 से बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्‍भावित समय से काफी विलम्‍ब से जुलाई की 13 तारीख को घोषित किये। इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा परिणाम की तिथियों को न सिर्फ विलम्बित किया बल्कि इसके प्रतिसभी लोगों में बेचैन उत्‍सुकता हर बार से ज्‍यादा बढ़ा दी थी। बहरहाल सारी प्रतीक्षा की घडि़यां समाप्‍त करते हुए परिणाम घोषित हुए। यह सूचित हुए अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेघावी विद्यार्थियों ने सर्व कायम रखते हुए उत्‍कृष्‍ट अंको के साथ परीक्षा उत्‍तीर्ण की। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी वर्गों और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्‍तम प्रदर्शन किया।

इस वर्ष सनबीम समूह के कुल 1243 छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणामाओं को लेकर अनिश्चितता के बावजुद सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए थे। सभी को बेहतरीन परिणामों की अपेक्षा थी। परिणामों की घोषणा के पश्‍चात अपेक्षानुसार प्रदर्शन की सूचना ने हर तरफ हर्ष की लहर दौड़ा दी।

सनबीम भगवानपुर :-

अनन्‍या डे (मा‍नविकी) 99.2 प्रतिशत,नीति गोयनका (मानविकी) 98.8 प्रतिशत, प्रकृति यादव (मानविकी) 98.6 प्रतिशत।

सनबीम वरुणा :-

तेजिंग ओसर अर्शिता सिंह, नंदिता अवस्‍थी,(मानविकी)98.2 प्रतिशत, मयंक टंडन,ख्‍याति मेहरोत्रा 98.00 प्रतिशत, मयंक शेखर सिंह 97.8 प्रतिशत ।

सनबीम लहरतारा :-

आस्‍था राय (मानविकी) 99.00 प्रतिशत, राशि बरनवाल (मानविकी) 97.8 प्रतिशत, वंशिका अग्रवाल (जीवविज्ञान), सुप्रिया (मानविकी) 97.4 प्रतिशत, सानिध्‍य दुबे (मानविकी) 97.4 प्रतिशत।

सनबीम सनसिटी :-


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6831


सबरंग