MENU

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कस्तूरी ड्रोलिया ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर परचम लहराया



 14/Jul/20

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी की छात्रा कस्तूरी ड्रोलिया ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में कामर्स वर्ग 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे बनारस में परचम लहराया। इन्होंने 500 में 497 अंक हासिल किया।
इसके अलावा प्रीति कुमारी 495 अंक 99%, नित्या बंसल 494 अंक 98.8%, प्रियांशु अग्रवाल 492 अंक 98.4%, अनिशा खोसला 489 अंक 97.6% के साथ शहर के टॉपर रहे।
विद्यालय के 11% विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 97%, 29% विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 95% 62% विद्यार्थियों का परिणाम 90% रहा।
विज्ञान वर्ग में मनन राठी ने मैथ में 97.6% अंक हासिल किया, इन्होंने 488 अंक प्राप्त किया। बायोलॉजी प्रियांश महेश्वरी ने 97.2% अंक हासिल किया इन्होंने 486 अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा विज्ञान वर्ग में शांभवी शुक्ला 485 अंक 97.%, अनामिका राय 485 अंक 97%, वैष्णवी विजय 482 अंक 96%, आकांक्षा जायसवाल 482 अंक 96% रहा।

दी आर्यन इंटनेशनल के 4 विद्यार्थियों ने 97%, 35 विद्यार्थियों ने 95% और 93 विद्यार्थियों ने 90% अंक प्राप्त कर वाराणसी ही नहीं पूरे पूर्वांचल में विद्यालय का मान बढ़ाया।

ह्यूमिनिटी में मानसी लोहिया 494 अंक 98.8% अदिति द्विवेदी 484 अंक 97.00% के अतिरिक्त 30% विद्यार्थियों ने 95% और 60% विद्यार्थियों ने 90% अंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि इस बार भी दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल का कोई मुकाबला नहीं है।

उच्चतम अंकों की बात करें तो विद्यालय के विद्यार्थियों ने अकाउंट में 100, इकोनॉमिक्स में 100, बिजनेस स्टडीज में 100, इंग्लिश में 99, फाइन आर्ट्स में 100, म्यूजिक में 100, मैथ्स में 97, बायोलॉजी में 99, फिजिक्स में 99, केमिस्ट्री में 98, पॉलिटिकल साइंस में 100, हिस्ट्री में 98, जियोग्राफी में 99 अंक हासिल कर इतिहास बनाया है।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों की शतप्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा, डायरेक्टर सुबिना चोपड़ा तथा एसोसिएट डायरेक्टर वेदांत चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों अध्यापकों की कड़ी मेहनत और उनके समर्पण के शुभकामनाएं दी है। चेयरमैन ने बताया दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बिना किसी बाहरी कोचिंग के केवल विद्यालय के कुशल अध्यापकों के मार्गदर्शन इतना बेहतर परीक्षा परिणाम अर्जित किया जो काबिले तारीफ है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2158


सबरंग