MENU

अमेचर मुएथाई एसोसिएशन वाराणसी का ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न



 03/Aug/20

वाराणसी अमेचर मुएथाई एसोसिएशन का गठन एवं ऑनलाइन मीटिंग शनिवार 1 अगस्त को सम्पन्न हुआ. वाराणसी मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ वाराणसी मे मुएथाई खेल के प्रचार प्रसार एव खेल की गतिविधियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग की. जिसमे मुख्य संरक्षक मनोज यादव, संरक्षक राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, सचिव डॉक्टर पंकज कुमार, उप सचिव धर्मेन्द्र यादव, और एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य शामिल हुए. अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश मुएथाई एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक कमेटी ने मान्यता दी है. और वाराणसी मुएथाई एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मुएथाई एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है.


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1481


सबरंग